ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान शुक्रवार 09 सितम्बर 2022 को स्वर्वेद यात्रा निकाली जाएगी: सहेंद्र कुमार
विश्वनाथ आनंद :
टिकारी (गया बिहार): गया जिला के टेकारी अनुमंडल में स्वर्वेद यात्रा ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वधान में दिन शुक्रवार को (12:00 बजे दिनांक- 09.09.2022) निकाला जाएगा. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अनुमंडल समाज कल्याण पदाधिकारी सहेंद्र कुमार ने कहीं.
श्री कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वर्वेद का प्रचार- प्रसार करना एवं निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर के कार्य में गति प्रदान करना. उन्होंने आगे कहा कि स्वर्वेद यात्रा हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा. जिसमें कुछ खास झांकियां दिखेगी.
उन्होंने आगे कहा कि स्वर्वेद महामंदिर के प्रांगण में अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की बन रहे 135 फीट की मूर्ति भव्य एवं दिव्य रूप में मौजूद रहेगा. वही झांकियां भी निकाली जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा अनुमंडल ब्लॉक से टिकारी कॉलेज मोड़ एवं बेलहरिया से होते हुए बस स्टैंड, थाना एवं पुनः ब्लॉक में समापन होगी. श्री कुमार ने स्वर्वेद पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि( स्व+ वेद) स्व का अर्थ होता है- आत्मा एवं वेद का अर्थ होता है - ज्ञान अर्थात( आत्मा का ज्ञान). उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य यदि नियमित पाठ करें, तो सरलता से परम लक्ष्य स्वर्वेद ज्ञान की प्राप्ति किया जा सकता है. वही टिकारी अनुमंडल के संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि जिले के कोने कोने से लगभग 300 से 400 तक गुरु, भाई, बहनों की आने की संभावना है.
उन्होंने आगे कहा कि इसकी सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्री कुमार ने टिकारी वासियों से अपील करते हुए कहा है कि भव्य यात्रा में शामिल होकर संत महापुरुषों की वाणी सुनकर अपने जीवन को सफल अवश्य बनाएं.