पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में मिली सफलता
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिला में शराब का उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए गए अभियान में सोमवार दिनांक 22 अगस्त 2022 की संध्या 4:00 बजे तक औरंगाबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान नरारीकला खुर्द थाना द्वारा 06 लीटर देशी शराब के साथ रामडीहा निवासी, अर्जुन विश्वकर्मा, पिता नरेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
कुटुंबा थाना द्वारा 241.2 लीटर देशी शराब को जप्त करते हुए कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली गोल गरीबा निवासी, अशोक कुमार, पिता अवधेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
अंबा थाना द्वारा 217 लीटर देशी शराब एवं सेंट्रो कार को जब करते हुए देवदत्तपुर निवासी, पप्पू कुमार, पिता रामनंद साव एवं रेपुरा गांव निवासी, सूरज कुमार, पिता प्रदीप साव को गिरफ्तार किया गया है. जो दोनों गिरफ्तार अभियुक्त दाउदनगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.
खुदवा थाना द्वारा 02 लीटर देशी शराब सकीन करसावा रोड से बरामद किया गया है. जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. जिसका विभागीय प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है.
इस प्रकार से सोमवार को पूरा 4:00 बजे तक कुल 04 लोगों की गिरफ्तारी, एक सेंट्रो कार जप्त तथा कुल 466.2 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है.