मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण" होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर
मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण" होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिलों के दौरे पर
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने आज पन्ना नेशनल पार्क का दौरा किया । "मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण" होने के अवसर पर सभी केंद्रीय मंत्री इस पखवाड़े में देश के विभिन्न जिलों में दो दिन का दौरा और प्रवास करेंगे । श्री सिंह छतरपुर और पन्ना जिलों के दौरे पर कल मध्य प्रदेश पहुंचे । माननीय मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्हें पन्ना नैशनल पार्क में तीन टाइगर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने बाघों के संरक्षण के लिए काम कर रहे पन्ना टाइगर रिज़र्व नैशनल पार्क के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और मध्य प्रदेश सरकार की प्रशंसा की । श्री सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हीरा खनन परियोजना मझगवां पन्ना के जिग प्लांट में वृक्षारोपण किया और एनएमडीसी के कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।
श्री सिंह ने पन्ना जिले के ग्राम मंडला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली । माननीय मंत्रीजी ने कहा कि इस प्रकार की योजनाएँ महिला सशक्तिकरण में एक सम्बल प्रदान कर रही है। श्री सिंह ने पन्ना में चल रही अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण किया। 24 अप्रैल 2022 को शुरू की गई इस नई पहल- मिशन अमृत सरोवर का उद्देश्य अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।