मदरसा सलफीया सुमेरा में मुफ्त मेडिकल जांच का किया गया आयोजन
मदरसा सलफीया सुमेरा में मुफ्त मेडिकल जांच का किया गया आयोजन, डाक्टर तौसीफ निसार एवं डाक्टर अकबर ज़मां ने दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
अजय कुमार पाण्डेय / गजनफर इकबाल :
मुजफ्फरपुर ( बिहार ) सूबे के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर, तौसीफ निसार और इ0एन0टी0 सर्जन डाक्टर, अकबर ज़मां ने शहर के सुमेरा में मदरसा इस्लामिया सलफीया अफजलपुर में जांच शिविर एवं जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया! इस कार्यक्रम में लोगों की ह्रदय, गला, कान, नाक का मुफ्त जांच किया गया, तथा आवश्यकतानुसार दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई! पैथोलौजीकल जांच भी मुफ्त में करने की व्यवस्था की गई थी,
जिन मरीजों को ज्यादा समस्या थी! उनके बेहतर उपचार के लिए शहर के जूरन छपरा, रोड नंबर - 04 में चल रहे क्लीनिक पर आने को कहा गया! समयाभाव के कारण जो लोग कैंप में आने से वंचित रह गए! उनको सुमेरा चौक पर स्थित गुलशन मेडिकल हाल से सम्पर्क कर अपना डिटेल देने को भी कहा गया है! डाक्टर तौसीफ ने आवश्यकतानुसार दुबारा इस तरह के आयोजन करने की भी बात कही है! उनका कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान इस तरह के आयोजन की समस्या आ रही थी, परंतु अब कैम्प का आयोजन कर लोगों को परामर्श देने, जांच करने और जागरूक करने की समस्या नहीं है!
डाक्टर तौसीफ का कहना है कि मरीजों का कम से कम खर्च में बेहतर से बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था की जाती है! डाक्टर अकबर का भी कहना है कि खासतौर से ग्रामीण इलाके के लोग जानकारी आभाव के कारण समय रहते विशेषज्ञ के पास नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे आगे चलकर परेशानी होती है, तथा इलाज का खर्च भी बढ़ जाता है! इसलिए समस्या होने पर तत्काल विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए!
इस आयोजन की रूप - रेखा एवं मार्ग - दर्शन शहर के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाक्टर के0 ज़मां और सामाजिक कार्यकर्ता रफत अली उर्फ जिन्ना ने किया!