सीटीएम क्रीम का प्रयोग करके तपती गर्मी से अपनी त्वचा बचा सकते हैं : डॉ नरेश अरोड़ा, डायरेक्टर, चेज अरोमा क्लीनिक
दिल्ली के नारायणा विहार चेज अरोमा क्लीनिक में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. चेज एरोमा क्लीनिक में अपनी नई सीटीएम किट को लॉन्च किया. डॉ. नरेश अरोड़ा एवं डॉ. नीति अरोड़ा ने सीटीएम के महत्व के बारे में बताया. जिससे गर्मी की लू से होने वाली त्वचा व फेस पर होने वाली समस्याओं से कैसे बचा जा सके.
डॉ नरेश अरोड़ा, डायरेक्टर,चेज अरोमा क्लीनिक ने बताया गर्मी का मौसम आते ही हमें अपनी स्किन और चेहरे पर धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन की जरूरत महसूस होती है और स्किन बर्निंग (सन बर्निंग व त्वचा का झुलसना) भी एक समस्या लगती है. जिसके लिए चेहरे व वचा को बार बार ठंडे पानी में धोना पड़ता है. सुबह शाम एक अच्छे फेस वाश की भी जरूरत रहती है. जिससे चेहरे व स्किन पर पाॅल्यूशन, धूल, मिट्टी व धूप की तपिश के प्रभाव से बचा जा सके.
यद्यपि फेसवाॅश के कारण हमारी त्वचा के रोम छिद्र (स्किन पोर्स) खुल जाते हैं तो त्वचा व चेहरे पर और अधिक दुश्प्रभाव व इन्फेक्शन दे सकते हैं. सनबर्न, स्किन पिगमेंटेशन व अन्य त्वचा के रोग जैसे फ्रेकल्स इत्यादि भी अधिक दिखाई देने लगते हैं. इसी कारण जब भी आप फेस वॉश करें, उसके बाद स्किन टोनर जरूर लगाएं और एक माइल्ड एस पी एफ (15-20) माईशचराइजर स्किन पर लगाएं. इस प्रक्रिया को सीटीएम कहते हैं.
डॉ नरेश अरोड़ा ने आगे बताया गर्मी और आने वाले बरसात के मौसम में अपनी त्वचा को बचाने के लिए सिर्फ चेहरे को धोना ही अनिवार्य नहीं है. इसके साथ-साथ एक अच्छा नेचुरल स्किन टोनर व सनस्क्रीन लोशन लगाना भी जरूरी है.
डॉ अरोड़ा और डॉ नीति अरोड़ा पिछले 22 वर्षों से सौंदर्य निखार पर वर्कशॉप व सेमिनार पूरे देश में करते आ रहे हैं.