दिशा फ़ाउंडेशन ने अपने रजत जयंती पर गुरुग्राम के सरकारी विद्यालय में किया वृक्षारोपण
दिशा फ़ाउंडेशन ने अपने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के पचीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, हरियाणा के गुरुग्राम शहर के, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस मौक़े पर सभी मौजूद सदस्यों ने अपने कौशल साथी रूटस्किल्स के साथ मिलकर,” नो सिंगल यूज प्लास्टिक” का प्रचार, सफ़ाई और जैविक वस्तुओं के बारे में प्रशिक्षण भी दिया। इस शुभ अवसर पर दिशा फ़ाउंडेशन से अनिता सराओगी, श्यामा अग्रवाल, स्वाति जाजोदिया, विद्यालय की प्राध्यापिका सुमन मलिक और उद्यमी एवं समाज सेविका डा. मनीषा कौशिक मौजूद रहीं।
दिशा फ़ाउंडेशन मुख्य तौर पर उन बच्चों, ख़ासकर लड़कियों के भविष्य बेहतर करने में कार्यरत है, जो सामाजिक सुविधाओं से वंचित हैं।यह संस्था वर्ष १९९७ से समाज में बदलाव में मील का पत्थर साबित हुआ है।
दिशा दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित, एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल में कई वर्षों से सहायता केंद्र द्वारा, प्रशिक्षित अध्यापकों के साथ प्रसार शिक्षा, निगम प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को प्रदान करवाते आ रहे हैं।अभी भी ३५० छात्र इस मोहीम का लाभ उठा रहे हैं।
पिछले कई वर्षों में दिशा फ़ाउंडेशन ने मेधावी छात्र- छात्राओं को ४०% से १००% तक की सरकारी छात्रवृतियाँ दिलवाने में कार्य किया है।
शिक्षा प्रदान करवाने के अलावा दिशा फ़ाउंडेशन अन्य कार्यों में भी अपना पूर्ण योगदान देती आ रही है।वो चाहे व्यक्तिगत स्वच्छता हो, सालाना चिकित्सा जाँच हो, म्यूज़िक -डान्स की ट्रेनिंग हो या कला, दिशा फ़ाउंडेशन हर क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करवाता आ रहा है।
ये बच्चों को पिकनिक, क्षेत्र यात्राएँ, खेल दिवस, वार्षिक दिवस आयोजित करता आ रहा है। जिससे बच्चे का समग्र विकास होता है और उनके भविष्य में बेहतर कर सकते हैं।
डा मनीषा कौशिक जी ने बच्चों को कचरा प्रबन्ध में आने वाली परेशानियों व कठिनाइयों के बारे में और ठोस कचरा और द्रव कचरा को किस तरह अलग अलग व्यवस्थित करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी।
दिशा फ़ाउंडेशन विद्यालय में पानी की टंकी भी लगवाई और पानी की पाइप का भी प्रबन्ध करवाया। इस वृक्षारोपण और जागरूकता मुहिम में स्वैच्छिक भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सेब बाँट कर ओर्गानिक लिविंग के बारे में भी अवगत कराया। और कुछ बच्चों को सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किए गए।
आने वाले दिनो में कई और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों को करने की योजना दिशा फ़ाउंडेशन अपने कौशल साथी रूटस्किल्स के साथ कर रहा है ।