केसरिया महापंचायत में गोगामेड़ी ने भरी हुंकार, देश भर से करीब 6 लाख लोगों का हुजूम उमड़ा

राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण सिंह राजावत ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में स्वर्णिम इतिहास लिखने वाला रहा, जिसमें एक मंच से स्वर्ण आर्थिक पिछड़े लोगो की मांगो को समग्र तरीके से रखा गया

केसरिया महापंचायत में गोगामेड़ी ने भरी हुंकार, देश भर से करीब 6 लाख लोगों का हुजूम उमड़ा
Gogamedi roared in Kesariya Mahapanchayat

02-April-2023, रविवार : गुलाबी नगरी जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आह्वान पर विद्याधर नगर स्टेडियम में केसरिया महापंचायत का आगाज हुआ, जिसमें देश से संत समाज व सर्व समाज से करीब 6 लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे. करणी सेना ने 10 लाख भीड़ जुटाने का दावा किया.

ये आयोजन क्षत्रिय राजपूत समाज के लिए एक कल्याण बोर्ड के गठन कि मांग को ले कर किया गया तथा सामान्य आर्थिक पिछडो को उनका अधिकार दिलवाने के लिए EWS आरक्षण 10% से बढ़ा कर 14% करने और अन्य आरक्षित वर्गों कि तरह प्रतियोगी परीक्षाओ में आरक्षण का लाभ प्रदान करते हुए उत्तीर्णांक में छूट, आयु सीमा में छूट का प्रावधान शामिल किया जाए.

इसके साथ जिला स्तर पर निशुल्क छात्रावास कि सुविधा, युवाओं को व्यापर हेतु बिना ब्याज और कोलेट्रल के ऋण उपलबध करवाया जाए. कृषि में विशेष सहायता पैकेज का प्रबंध तथा महिला अभ्यर्थी हेतु शादी के बाद पीहर व पति की आय को ना जोड़ना जैसे सुधर तत्काल प्रभाव से लागू करवाने, इसके साथ ही भर्तियों में EWS  को सरलीकृत करते हुए मकान, दुकान, प्लाट कि शर्तो को EWS  पात्रता में से हटाया जाए जैसी मांगे प्रमुखता से थी.

राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण सिंह राजावत ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में स्वर्णिम इतिहास लिखने वाला रहा, जिसमें एक मंच से स्वर्ण आर्थिक पिछड़े लोगो की मांगो को समग्र तरीके से रखा गया और सभी मंचासीन लोगो सहित उपस्थित सभी लोगो ने ये संकल्प लिया की समाज हित को देखते हुए समाज को एकजुट होना होगा और स्वार्थपरक राजनितिक ताकतों को जवाब देना होगा.

कार्यक्रम में अभिभाषण के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की प्रदेश सरकार से कार्यक्रम हेतु निर्धारित मांगो को दोहराया तथा आगे बताया कि ये लड़ाई समाज के हक़ और अधिकार कि है. इसके लिए उन्होंने राजनितिक पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा की यदि समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, आखिर में उन्होंने केसरिया महापंचायत में अतिथि, संतो और सर्व समाज से आयी जनता को धन्यवाद दिया.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान योगेंद्र कटार ने बताया की इस कार्यक्रम में देश भर से संत समाज और अन्य संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें संत समाज से रामरिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणी धाम, सौरभ राघवेंद्र आचार्य जी, महंत अवधेशदास जी, बालकृष्ण जी महाराज, महन्त भूतेश्वर धाम सरीखे 50 संतो को मंचासीन किया गया.

इसके साथ बृजभूषण शरण सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद उत्तरप्रदेश, रघुराज सिंह, श्रम राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार, नरपत सिंह राजवी जयपुर विद्याधर नगर विधायक, भंवर सिंह पलाड़ा भाजपा नेता, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, राज्य मंत्री होमगार्ड राजस्थान सरकार, डॉ पंकज सिंह, निम्स विश्विधालय प्रबंधक, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के हरी सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व दक्षिण भारत प्रभारी, अर्जुन सिंह सेंगर राष्ट्रीय महासचिव, राकेश रघुवंशी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष, शिवप्रताप सिंह चौहान मध्यप्रदेश अध्यक्ष, रिंकू मुखिया बिहार प्रदेशअध्यक्ष, डॉ महाराजन तमिलनाडु प्रदेशअध्यक्ष, कुणाल सिंह उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष, सतीश सिंह तेलंगाना, उदयपाल सिंह दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मंचासीन रहे.

S K Sharma

9351565959