हमारे सपने संस्था को मिला बेस्ट एनजीओ का खिताब
हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता खेड़ा जी को बैंगलोर से जबरदस्त सम्मान और प्यार मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन गीता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कराके किया गया.
यह कार्यक्रम अखंड भारत खादी महासंगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए आयोजित किया गया था. सच में यह एक अद्भुत उत्तम दर्जे का कार्यक्रम था जहाँ इन्हे "वज्रस्त्री पुरस्कार" और इनकी संस्था को "सर्वश्रेष्ठ एनजीओ" के रूप में सम्मानित किया गया.
हमारे सपने संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, बुजुर्गोऔर कौशल प्रशिक्षण पर कार्य कर रही है. कोरोना काल में इन्होंने अनेक बच्चों को अपने घर पर पढ़ाया, लिखाया, डांस सिखाया, कुकिंग सिखाई .
बहुत बार जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटरी पैड, दवाइयां, गरम कपड़े, कंबल, और खाना बंटवाया.आज भी ये संस्था जरूरतमंद लोगों की यथाशक्ति मदद कर रही है.
इनके इस सच्चे सेवाभाव को देखते हुए इस संस्था को बेस्ट एनजीओ के रूप में पुरस्कृत किया गया है. जिसके लिए संस्था के फाउंडर श्री नवीन खेड़ा जी व संस्था के अन्य सभी मनोनित सदस्य हार्दिक धन्यवाद करते है.
सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से अखंड भारत खादी महासंगठन की अध्यक्षा निवेदिता जी, पुरुषोत्तम जी, मेदिनी उदय गरुड़चर जी और अन्य सभी टीम को गीता जी ने अपने इन जीवन की उपलब्धियों में इस अद्भुत गर्व के क्षण देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.