15 अगस्त के दिन Independence Day 2022 की Live Streaming कैसे पाएं
Independence Day 2022 Live Streaming: इस बार 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होंगे। इस मौके पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपना संबोधन देंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री के संबोधन को आप कैसे और कहां आसानी से देख और सुन सकते हैं।
15 अगस्त के दिन की शुरुआत लाल किले पर पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 7.30 पर देश के नाम अपना संबोधन देंगे। इसका सीधा प्रसारण राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन द्वारा होगा। प्रसार भारती ने जानकारी दी है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुबह 6:25 बजे से आप दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके साथ इसका लाइव प्रसारण आप दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। वहीं दूरदर्शन के जरिए अन्य टीवी चैनलों और रेडियो पर भी भाषण प्रसारित होगा, जिसे आप घर बैठे देख-सुन सकते हैं।
इसके अलावा प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा इस कार्यक्रम को अपने यूट्यूब चैनल और खुद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा भी पीएम मोदी के राष्ट्रीय संबोधन को प्रसारित किया जाएगा। वहीं पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के भाषण का लाइव अपडेट दिया जाएगा। जहां से आप लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।
Source: jansatta
(Except heading this story is not edited by ismatimes staff)