मणिपुर में भूस्खलन से धंसे आर्मी कैंप में 55 जवान दबे होने की आशंका
भूस्खलन में धंसा आर्मी कैंप, मणिपुर में आर्मी के 55 जवान मिट्टी में दबे, अब तक 13 शव निकाले गए...
भीषण भूस्खलन में अभी भी कई लोग लापता, पीएम मोदी ने जताया शोक
तुपुल रेलवे स्टेशन (मणिपुर) के पास कल 30 जून को आए भीषण भूस्खलन के बाद पुलिस ने बताया है कि अब तक 13 शव बरामद हुए हैं। करीब 20 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है जबकि कई लोग लापता हैं।
तुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन के कारण, जहां हताहतों की संख्या बढ़ रही है और दर्जनों लोग जिंदा दफन हो गए हैं, नदी का प्रवाह भी मलबे से बाधित हो गया है, जिससे बांध जैसी भयंकर स्थिति पैदा हो गई है। हो सकता यह नोनी निचले इलाकों में कहर बरपाए...
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सुबह साढ़े पांच बजे तक 13 लोगों को बचा लिया गया और उनका नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में इलाज चल रहा है। ताजा भूस्खलन और खराब मौसम के कारण बचाव अभियान प्रभावित होने से 50 से अधिक लोग हालांकि अभी भी लापता हैं।
त्रासदी वाली जगह रेल लाइन कार्य की सुरक्षा में प्रादेशिक सेना तैनात थी । वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर शोक जताया है।