रफीगंज में फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बने लोजपा (रामविलास) नेता
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज में धावा नदी एवं रेलवे लाइन के समीप दक्षिण दिशा में स्थित खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता टाउन टीम रफीगंज द्वारा उद्घाटन समारोह में शनिवार दिनांक - 07 जनवरी 2023 को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के वरीय नेता व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह को मुख्य अतिथि बनाकर परंपरा अनुसार विधिवत तरीके से मैच का उद्घाटन कराया गया. जो प्रथम दिन का मैच गया ( नवादा ) एवं सोन नगर टीम के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक भी रहा, क्योंकि दोनों टीमों की तरफ से बार-बार गोल करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसके बावजूद भी किसी टीम की तरफ से गोल नहीं हो पा रहा था. तब मैच के कमेंटेटर ने ध्वनि प्रचारक यंत्र के माध्यम से बार-बार मंच से बोल भी रहे थे, कि अब मात्र लगभग 20 मिनट का ही खेल बचा हुआ है. यदि दोनों टीमों की ओर से किसी भी तरफ गोल नहीं होता है. तब मैच में पेनल्टी सूट होगा. लेकिन समय सीमा खत्म होने से कुछ ही देर पूर्व गया (नवादा ) की टीम ने सोननगर टीम को संध्या लगभग 4:44 बजे एक गोल से पराजित कर दिया. यह फुटबॉल मैच रफीगंज स्थित खेल मैदान में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को खेला जाएगा, और कुल - 07 मैच खेले जाएंगे. जिसकी घोषणा मंच से ही की गई. इस अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं वंदनीय मातृभूमि रफीगंज एवं अपना कर्मभूमि रफीगंज को नमन करता हूं, और नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं आप लोगों का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत करता हूं. आप लोगों ने मुझसे इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया है. मैं आप लोगों का ऋणी हूं. अगले जन्म तक भी मैं भरपाई नहीं कर सकता हूं. आज कोई भी खेल लुप्त हो रहा है. खासकर बिहार सरकार की उदासीनता के कारण खेल के प्रति नव युवक खिलाड़ियों को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया.
आज बिहार के खेल प्रेमी नवयुवक खिलाड़ी बिहार सरकार की उदासीनता के कारण ही झारखंड टीम से खेल रहे हैं. चाहे फुटबॉल का मैच हो, क्रिकेट का मैच हो, हॉकी टूर्नामेंट का मैच हो या किसी भी प्रकार का मैच हो? सब खेल के लिए एक कमेटी बनता? परंतु यह सब बिहार सरकार में नहीं हुआ? आप लोग जान लीजिए कि हमारा जो पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) है.
युवाओं के प्रति भी सोच है, कि कमेटी बने. खेल के लिए भी कमेटी बने. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने लोकसभा में भी युवा आयोग गठन करने के लिए मुद्दा उठाया है, और यह मुद्दा लोजपा ( रामविलास ) के विजन डॉक्यूमेंट में भी शामिल है. इसके अलावे इसी मैच में सपा जिलाध्यक्ष, तुलसी यादव ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेल एकता, प्रेम, सौहार्द बनाता है. खेल हमेशा नफरत को भगाता है. खेल से मानसिक, शारीरिक विकास होता है. लेकिन आज बिहार सरकार की उदासीनता के कारण खेल लुप्त होते जा रहा है. एकता एवं सौहार्द में ही वास्तविक जिंदगी है.
साथ ही इस फुटबाल टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व उप चेयरमैन हरेंद्र कुमार, हाल ही में संपन्न नगर पंचायत, रफीगंज के उपविजेता बने चेयरमैन प्रत्याशी, संतोष कुमार साव, राजू गुप्ता, आतिफ रजजा (ख्वाजा जी ), महेंद्र यादव, मंटू कुमार, सतीश कुमार, शंभू यादव, रंजन सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद राजेंद्र जी, पूर्व मुखिया चरकावा पंचायत, भोला चौधरी, लालदेव पासवान, राम लायक, निखिल सहित अन्य लोग भी पंच पर मौजूद रहे.
इसके अलावे रफीगंज स्थित खेल मैदान में भी हजारों हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे. ध्यातव्य हो कि रफीगंज में यह फुटबॉल टूर्नामेंट मैच रविवार दिनांक - 08 जनवरी 2023 को भी संध्या 3:00 बजे से खेला जाएगा. जो मैच फेसर एवं टिकारी के बीच खेला जाएगा.