लोकसभा चुनाव को लेकर सभा कक्ष में हुआ प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर सभा कक्ष में हुआ प्रशिक्षण
Training for Lok Sabha elections

18 साल पूरे कर लिए हैं, तो अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें

अजय कुमार पाण्डेय  औरंगाबाद: ( बिहार) ऐसे तो लोकसभा चुनाव अगले साल होना है, परंतु उसकी बेसिक तैयारी अभी से ही प्रारंभ है. प्रति वर्ष जनवरी माह के आधार पर निर्वाचक सूची का अद्यतन किया जाता है. साथ ही मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर युक्तिकरण किया जाता है. ये  उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में निबंधन निर्वाचक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के मास्टर प्रशिक्षकों एवं कार्यपालक सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया.

इन्होंने बताया की 01 जनवरी 2024 के आधार पर पुनरीक्षण तथा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संसुचित कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की तैयारी करना है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के स्तर से सभी गतिविधियों का अवलोकन किया जा रहा है. खासकर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना, जेंडर रेशियो बढ़ाना, 100 से अधिक उम्र के मतदाता की पहचान कर लिस्टिंग करना जरूरी है. सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें . यदि कोई संशोधन है, तो प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजेंगे.

इस बार 1,500 मतदाता पर एक मतदान केन्द्र का निर्माण होना है. इसलिए ससमय मतदान केंद्रों का युक्तिकरण आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कर लें. स्टेट लेवल मास्टर प्रशिक्षक सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, विवेक कुमार ने सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. विदित हो की संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के आदेशानुसार अगले 20 जुलाई तक सभी प्रखंड में 25 - 25 के बैच में बी0एल0ओ0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण उपरांत सभी बी0एल0ओ0 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बी0एल0ओ0 एप  से हाउस टू हाउस सर्वे करेंगे, और मतदाता से जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, सचिदानंद सुमन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दाउदनगर, मनोज कुमार, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, ऑपरेटर ब्रह्मानंद सहित मास्टर प्रशिक्षक एवं कार्यपालक सहायक भी मौजूद रहे.