लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में औरंगाबाद के वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता के समक्ष रखा अपना पक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा राजगीर में पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों के लिए आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तैयारी मामले में औरंगाबाद के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता के समक्ष रखा अपना पक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में औरंगाबाद के वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता के समक्ष रखा अपना पक्ष

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा राजगीर में गुरुवार दिनांक 22 सितंबर 2022 से प्रारंभ होकर शनिवार दिनांक 24 सितंबर 2022 तक पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों की चलने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मामले में जब मंगलवार दिनांक 20 सितंबर 2022 को पार्टी के ही औरंगाबाद मीडिया प्रभारी कहे जाने वाले, सुधीर शर्मा के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर संवाददाता ने सुधीर शर्मा से सवाल पूछा कि कल जो आपके द्वारा मेरा व्हाट्सएप नंबर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के भेजा गया है.

उसमें जिक्र किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि राजगीर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर औरंगाबाद जिले के प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उत्साहित है. इसलिए औरंगाबाद जिले से कम से कम 10,000 पार्टी कार्यकर्ता, राजगीर के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मगर मुझे जानकारी प्राप्त हुआ है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा राजगीर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कन्वेंशन हॉल के अंदर सिर्फ 1,500 लोगों को ही बैठने के लिए सिटिंग व्यवस्था है. तब ऐसी परिस्थिति में यदि एक ही जिला से इतनी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राजगीर जाएंगे? तब सबसे पहले तो कन्वेंशन हॉल में कार्यकर्ताओं की एंट्री ही नहीं होगी. तब आखिर इतनी संख्या में औरंगाबाद से कार्यकर्ता राजगीर जाकर करेंगे ही क्या? रहेंगे भी कहां? इसके बाद बातचीत के क्रम में ही संवाददाता ने सुधीर शर्मा से सवाल पूछा कि आप वर्तमान कहां है? और वर्तमान पार्टी के वरीय नेता कहां है?

तब सुधीर शर्मा ने पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह भी अभी हमारे साथ ही मौजूद हैं. इनसे बात कीजिएगा क्या? तब संवाददाता ने कहा कि हां पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह से बात कराईए. तब पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने जब सुधीर शर्मा का मोबाइल लेकर संवाददाता से बात की, तो संवाददाता ने पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह से भी वही सवाल पूछा. जो सुधीर शर्मा से सवाल पूछा था.

तब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ठीक है. वो लोग पूछ रहे थे, मीडिया के लोग. उसमें कहा गया है कि यहां कार्यकर्ता उत्साहित है. 10,000 (दस हजार) हजार तक लोग जा सकते हैं. अपना खर्चा से जाने में कोई रोक देगा? तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि वो तो ठीक है. लेकिन 10,000 वर्कर अगर जाएंगे भी, तो कहां जाएंगे? तब जवाब देते हुए कहा कि तो पार्टी का सोच है न. कार्यकर्ता को कहा हुआ है, कि वहां से कहा हुआ है, कि अपने खर्चे से अपने से यदि वो जाकर रुकता है, तो ट्रेन है रामविलास जी का, चिराग पासवान जी का. वो हॉल में भी नहीं जाएगा. कम से कम जो पार्टी में जाना चाहेगा. उसको कोई रोक है?

तब बातचीत के क्रम में ही संवाददाता ने कहा कि राजगीर घूमने के उद्देश्य से अगर कोई भी जाएगा. तब वह तो जा ही सकता है. तब वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के लोग ही जाएगा ना. दूसरा लोग क्यों जाएगा, घूमने के उद्देश्य से. बिहार भर में जो प्रचार प्रसार हैं. ठीक है, वो हॉल में उन लोग को ट्रेनिंग दिया जाएगा. लेकिन कार्यकर्ता यदि जो जाना चाहेगा. उसको कोई रोक देगा. तब संवाददाता ने कहा कि कार्यकर्ता तो खैर जा सकता है. लेकिन जब कार्यकर्ता जाएगा? तब हॉल में एंट्री नहीं होगी? तब जवाब देते हुए कहा कि हॉल के लिए, उसमें हॉल का चर्चा नहीं है ना.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हॉल का चर्चा है? और यह भी चर्चा नहीं है ना, कि वहां पर कितना सीमा है? और किसको जाना है, किसको नहीं जाना है? हमारा ब्यान में है कि भाई 10,000 लोग जा सकते हैं. औरंगाबाद का संगठन मजबूत है, तो जिसको जाना होगा? ट्रेन के खर्चा से किसी को जाना होगा? तो कोई रोक देगा? तब संवाददाता ने बातचीत के क्रम में कहा कि पर्सनल तो कोई भी कहीं जा सकता है. तब वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जा सकता है.

ज्ञात हो कि संवाददाता द्वारा जब सर्वप्रथम पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर इस संबंध में राय जानना चाहा था, तो जिसने फोन उठाया था. उसने जवाब देते हुए कहा कि अभी प्रमोद कुमार सिंह नहीं है. बाहर निकले हुए हैं. तब संवाददाता ने कहा कि ठीक है यदि जब वो आएंगे. तब उन्हें हमसे बात करने के लिए बोल दीजिएगा. तब जवाब देते हुए कहा कि ठीक है, आएंगे तो हम बोल देंगे.

इसके बाद संवाददाता ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर के दोनों मोबाइल नंबर पर भी बारी बारी से फोन लगाकर राजगीर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में पार्टी द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में राय जालना चाहा, तो दोनों मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित नहीं हो सका. तब अंत में संवाददाता ने सुधीर शर्मा के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर पार्टी के वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह से बात किया था.