गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब जिन्हें शायद आप न जानतें हों लेकिन इनके बेटे को सारी दुनिया पहचानती है.

You may not know Governor Najmuddin Ayyub, but the whole world recognizes his son.

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब जिन्हें शायद आप न जानतें हों लेकिन इनके बेटे को सारी दुनिया पहचानती है.
Baitul muqaddas or masjid e Aqsa

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब शादी क्यूं नहीं करना चाहते थे?

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब काफी उमर के होने के बाद भी शादी से इंकार करते रहे. एक दिन उनके भाई असदउद्दीन शेर कोह ने पूछा भाई आप शादी क्यूं नही करते?

नजमुद्दीन अय्युब ने कहा मैं किसी को अपने क़ाबिल नही समझता.

असदउद्दीन ने कहा भाई अगर आप इजाज़त दें तो मैं यहां के सुल्तान से उसकी बेटी का हांथ मांगुं, या फिर वज़ीर से उसकी बेटी का हांथ मांगू.

नजमुद्दीन ने कहा वो लोग मेरे लायक़ नही हैं. असदउद्दीन हैरानगी के आलम में बोले, जब सुल्तान की बेटी आपके लायक़ नही है तो फिर कौन है आपके लायक़.

नजमुद्दीन बोलें मुझे ऐसी नेक बीवी चाहिये जो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जन्नत में ले जाए और उस से मुझे ऐसी औलाद चाहिये जो मुसलमानों के क़िबला अव्वल (बैतुलमुकद्दस) को अज़ाद करवा सके.

असदउद्दीन को नजमुद्दीन की यह शर्त पसंद न आई, वो बोले तुझे ऐसी लड़की कहां मिलेगी.

नजमुद्दीन ने कहा नियत अगर सच्ची हो तो अल्लाह ऐसी लड़की भी देगा.

एक दिन नजमुद्दीन अय्युब मसजिद में मुफ्ती साहब के पास बैठे हुए थे कि एक लड़की आई और परदे के पीछे से ही मुफ्ती साहब को आवाज़ दी.

मुफ्ती साहब ने नजमुद्दीन से दो मिनट रुकने के लिये कह कर लड़की के पास गये. नजमुद्दीन उन दोनों की बातें सुनता रहे.

मुफ्ती साहब लड़की से कह रहें थे मैंने जिस लड़के का रिश्ता तुम्हारे पास भेजा था तुमने उसे क्यूं ठुकरा दिया.

लड़की बोली ए मुफ्ती साहब वो लड़का बेहद खुबसूरत और दौलतमंद था लेकिन मेरे लायक़ नही था. मुझे एक ऐसा लड़का चाहिये जो मेरा हाथ पकड कर जन्नत में ले जाए और उस से मुझे एक ऐसी औलाद हो जो हमारा क़िबला अव्वल हमें वापिस दिलवा सके.

नजमुद्दीन ये सुनते ही हैरान रह गया क्यूंकि जो वो सोचता था लड़की भी वही सोचती थी. नजमुद्दीन जिसने बादशाहों, वज़िरों की बेटी का रिश्ता ठुकरा चुका था. मुफ्ती साहब से कहने लगा, इस लड़की से मेरी शादी करवा दीजिए.

मुफ्ती साहब बोलें, ये रिश्ता तेरे लायक़ नही है. ये मुहल्ले की सबसे ग़रीब और फक़ीर लड़की है.

नजमुद्दीन ने कहा मैं यही चाहता हूं के इस लड़की से मेरी शादी हो जाए.

आख़िरकार नजमुद्दीन अय्युब से उस लड़की की शादी हो गई और दोनों से एक ऐसा बहादुर औलाद पैदा हुआ जिसे दुनिया सुल्तान सलाहुद्दीन अय्युबी के नाम से जानती है. जिन्होंने मुसलमानों के क़िबला अव्वल यानी बैतुलमुक़द्दस को अज़ाद करवाया है.

Source: FB Post.