भाकपा माले ने की युद्ध विराम की मांग, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

CPI(ML) demands ceasefire, takes out candle march in protest

भाकपा माले ने की युद्ध विराम की मांग, विरोध में निकाला कैंडल मार्च
CPI(ML) demands ceasefire

ग़ज़नफर इकबाल :

मुजफ्फरपुर : इज़राइल-फिलस्तीन में जारी जंग और जनसंहार के खिलाफ भाकपा माले की मुजफ्फरपुर ईकाई ने आज शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला,जो शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (जेल चौक) के पास से चलकर क्लब रोड जुब्बा सहनी पार्क तक पहुंचा, यहां अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी गई,नमन किया गया तथा उनकी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर जंग के विरुद्ध दो मिनट का मौन रखा. मार्च में शामिल लोग मुंह में काला पट्टी बांधे हुए थे और मौन थे.

इस मौन कैंडल मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राज्य समिति के सदस्य सह जिला सचिव सुरज कुमार सिंह कर रहे थे, युद्ध में बेगुनाह महिलाओं और मासूम बच्चों की मौत पर सूरज ने गहरा दुख व्यक्त किया और अमेरिका द्वारा इजरायल की मदद किए जाने का विरोध किया. कहा के युद्ध समाधान नहीं है और फिलस्तीन जैसे कमज़ोर मूल्क पर इस तरह हमला करना मानवता के खिलाफ है.

इसमें बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या हो रही, बाकी देशों में भी युद्ध को तत्काल रोकने की पहल होनी चाहिए. सूरज ने आगे कहा के फलस्तीन - इज़रायल में जमीन का विवाद है जिसका समाधान बातचीत के जरिए होना चाहिए. जंग कभी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकता. उन्होंने कहा के भाकपा माले मानवता के विरुद्ध किसी भी तरह के अत्याचार, और अन्याय के खिलाफ है. हम सभी राष्ट्रों से मांग करते हैं कि इस युद्ध को रोकने के लिए ठोस पहल किया जाए और फिलस्तीन के साथ इंसाफ किया जाए.

मार्च में आम लोगों के इलावा सुरेश ठाकुर,मतलुबुर रहमान, विजय गुप्ता, शाहनवाज हुसैन, महफूज़ रहमान तथा रेयाज़ खान शामिल थे.