भिवानी परिवार मैत्री संघ का “चिट्ठी मेरे गांव की नाम से” एक अनूठा होली मिलन कार्यक्रम

इस समारोह में भिवानी जिलें से जुड़े राजनेताओं में श्री अजय गुप्ता एवम् श्रीमती दर्शना गुप्ता के अलावा उच्चाधिकारी, उद्योगपति, डॉक्टर,  एडवोकेट, CA, पत्रकार, संस्था के संरक्षक एवम् भिवानी गौरव अवार्ड से सम्मानित सोनोटेक कैसेट्स के चेयरमैन श्री हंसराज रल्हन समेत अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहें.

भिवानी परिवार मैत्री संघ का “चिट्ठी मेरे गांव की नाम से” एक अनूठा होली मिलन कार्यक्रम
Holi Milan program of Bhiwani Parivar Maitri Sangh

भिवानी परिवार मैत्री संघ का चिट्ठी मेरे गांव की नाम से एक अनूठा होली मिलन कार्यक्रम सांसद, श्रीमती सुनीता दुग्गल के निवास स्थान पर किया गया. दीप प्रज्ज्वलन श्रीमती सुनीता दुग्गल (सांसद), श्री राजेश दुग्गल (SSP, पलवल), राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक श्री जगदीश मित्तल, श्री आर सी मेहतानी, सेंचुरी प्लाईवुड से श्री प्रेम भजनका, सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से श्री महेंद्र अग्रवाल, डॉलर ग्रुप से श्री प्रमोद गुप्ता, एसीपी श्री राजेंद्र कलकल, संस्था की निवर्तमान प्रधान श्री नवल किशोर गोयल, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स एवम् सेवा भारती दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, श्री नरेंद्र सिंघानिया सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा किया गया.

इस भव्य समारोह में राजनीति क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल के अलावा नवनिर्वाचित निगम पार्षद श्री धर्मवीर शर्मा, सुश्री स्मिता कौशिक, श्रीमती शिखा भारद्वाज एवम् श्रीमती सविता पवन शर्मा भी उपस्थित थें. इस समारोह में भिवानी जिलें से जुड़े राजनेताओं में श्री अजय गुप्ता एवम् श्रीमती दर्शना गुप्ता के अलावा उच्चाधिकारी, उद्योगपति, डॉक्टर,  एडवोकेट, CA, पत्रकार, संस्था के संरक्षक एवम् भिवानी गौरव अवार्ड से सम्मानित सोनोटेक कैसेट्स के चेयरमैन श्री हंसराज रल्हन समेत अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहें. चंदन का टीका, गुलाल, हास्य - व्यंग, नृत्य संगीत, फूलों की होली, पुरानी दिल्ली की चाट, कुल मिलाकर एक ऐतिहासिक होली मिलन.

संस्था के प्रधान श्री राजेश चेतन ने सभी महानुभावों का स्वागत एवम् परिचय दिया. मंच का कुशल संचालन संस्था के प्रचार मंत्री श्री प्रमोद शर्मा ने किया.

इस समारोह को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक श्री सुशील गणोत्रा, श्री पवन मोड़ा, श्री विनय सिंघल एवम् समस्त कार्यकारिणी का योगदान रहा.