गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में "पृथ्वी -दिवस" मनाकर पृथ्वी संरक्षण का आवाह्न

Call for earth protection by celebrating Earth-Day at Guru Nanak Public School Rajouri Garden

गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में "पृथ्वी -दिवस" मनाकर पृथ्वी संरक्षण का आवाह्न
Earth-Day at Guru Nanak Public School Rajouri Garden

"गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में नर्सरी विंग के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या श्रीमती हरलीन कौर तथा अन्य अध्यापिकाओं के सानिध्य सेआज "पृथ्वी -दिवस" बहुत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया .नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय के उद्यान में स्वयं पौधे लगाए और विभिन्न गतिविधियों द्वारा यह दर्शाया कि पृथ्वी की संरक्षा किस प्रकार की जा सकती है .

श्रीमती गगनदीप कौर ने विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार हम अपने आसपास सफाई रखकर इस सुंदर सी धरती को और भी अधिक खूबसूरत बना सकते हैं . उन्होंने छात्रों को बहुत प्यार से यह भी समझाया कि प्रकृति से मिलने वाली वस्तुओं को महत्त्व देते हुए हमें उनको संरक्षित भी करना चाहिए जिससे कि आने वाली संतति उसका उचित रूप से भरपूर लाभ उठा सके .

आज के यह बच्चे ही आने वाली प्रकृति को सुंदर और खुशहाल बनाएंगे .