तारों के जंजाल को लेकर सदर बाजार में हुई व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा लगातार दिल्ली में शॉर्टकट में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है व्यापारियों में बहुत ज्यादा डर पैदा हो रहा है.
तारों का जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत 4 जून को होगी - पम्मा
बढ़ती गर्मी को लेकर आए दिन बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन व बारी मार्केट मार्केट के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें बीएसईएस इंजीनियर विनोद चौरसिया व सुधीर शर्मा एयरटेल जय प्रकाश सिंह (क्षेत्र प्रबंधक) कृष्णा (एरिया इंजीनियर) राकेश (क्षेत्रीय इंजीनियर) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व अधिकारियों ने मारपीट का सर्वे पर उन्हें मार्केट में फैली तारों का जंजाल दिखाया और अधिकारियों को बताया आए दिन यहां पर शॉर्टकट होते रहते हैं और छोटी-छोटी गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ियों में आने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसे आप अपना भयानक रूप ले लेती है और जिस प्रकार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, उसे सबके एसी भी चल रहे हैं उसे भी शॉर्टकट होने का डर रहता है जो भी पुरानी वह बेकार तारे हैं उन को हटाना जरूरी हो गया है उन्होंने बताया एमटीएनएल के फोन बंद हो चुके हैं. मगर उनकी तारे अभी तक लटक रही है कई बार उनके अधिकारियों को सूचित करने की कोशिश की मगर कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा लगातार दिल्ली में शॉर्टकट में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है व्यापारियों में बहुत ज्यादा डर पैदा हो रहा है. इसको लेकर 4 जून को बारी मार्केट में तारों की सफाई का अभियान चलाया जाएगा उसके बाद सदर की विभिन्न गलियों में इस प्रकार के ही जो पुरानी तारे हैं उनको हटाने की मुहिम शुरू होगी. मीटिंग में वरिंदर आर्य, कुलदीप सिंह रजीब सोहर, चंदर, तरुण, जितेन सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे.