दिल्ली भजनपुरा भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने औषधीय पौधो का किया वितरण
दिल्ली: भजनपुरा बी-ब्लॉक के सनातन धर्म मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने गंगाजल व तुलसी पौधा वितरण किया। साथ ही गिलोय, अजवाइन, छुईमुई व मड़वा आदि के औषधीय पौधे भी वितरित किये। भुवनेश सिंघल ने बताया कि सावन मास पौधे उगाने के लिए सबसे अधिक अनुकूल होता है इसलिए इस महीने में सभी को पौधे उगाने चाहिए ताकि पर्यावरण व प्रकृति का संतुलन सही बनाया जा सके।
दिल्ली जैसे महानगर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की औसत आयु घटा दी है और त्वचा रोग सांस से संबंधित बीमारियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हम आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, सभी अपने तरीके से इस महोत्सव को मना रहे हैं तब हमने पौधा वितरण व गंगाजल वितरण करके आज़ादी के अमृत महोत्सव को एक सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया है.
अतः यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं तुलसी व गंगाजल लेने वाले लोगों में पत्नी सहित आये स्वदीप टंडन ने बताया कि आज सावन का सोमवार है और हम बड़ा दुखी थे कि सब अपने आराध्य भगवान शिव को गंगाजल चढ़ा रहे हैं मगर हमारे पास गंगाजल नही है और पारिवारिक व्यस्तता के चलते हरिद्वार से गंगाजल लाना भी सम्भव नही हो रहा था पर जब मंदिर आते ही भुवनेश सिंघल ने गंगाजल दिया तो ऐसे लगा जैसे स्वयं ईश्वर ने मन की बात सुन ली, मैंने पत्नी के साथ मिलकर शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया और घर के लिए भी ले लिया है। प्रत्येक हिन्दू घर में तुलसी व गंगाजल का होना बहुत आवश्यक होता है।