कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट व वधावन इंडिया काउंसिल द्वारा डॉक्टरेट की ड्रिगी वितरित की गई

इस अवसर पर समाज के प्रति निष्ठा से कार्य कर रहे लोगों और अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहे लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.

कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट व वधावन इंडिया काउंसिल द्वारा डॉक्टरेट की ड्रिगी वितरित की गई
Doctoral medicine distributed by Krishna Social Welfare Trust

दिल्ली के पश्चिम विहार  में स्थित मेपल गोल्ड में कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और वधावन इंडिया अवॉर्ड काउंसिल द्वारा डॉक्टरेट अवॉर्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश चौहान और काउंसिल के फाउंडर कमल वधावन के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, भारतीय विद्यापीठ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम.एन. होडा, आईएएस ऑफिसर अजीत कुमार, पंजाबी सिंगर आशु पंजाबी, सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ सियारह उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से की गई.

इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज के प्रति निष्ठा से कार्य कर रहे लोगों और अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहे लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने डॉक्टरेट का सम्मान पाने वाले सभी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी समाज के प्रति और जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

इस अवसर पर राजेश चौहान ने बताया कि विभिन्न समाज में कार्य करने वालों को डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया.