इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद मीट “जोश-23” का आयोजन
Josh-23-held-farrukhnagar-gurgaon-haryana
कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. जिस देश के बच्चे बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करते हैं वहां का उज्जवल भविष्य निश्चित है. ऐसे में देश का अग्रणी शिक्षा संसथान होने के नाते हमारी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है. ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा विश्वास है कि अगर विद्यार्थी अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे तो उनका सम्पूर्ण विकास होगा. इसी बात के मद्देनज़र ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने दिनांक 27/02/23 से 04/03/23 तक अपने कॉलेज कैंपस में एनुअल स्पोर्ट्स मीट “जोश-23” का आयोजन किया.
"जोश-2023" वर्ष 2023 के लिए एक इंटर-कॉलेज वार्षिक स्पोर्ट्स मीट है जिसका समापन आज दिनांक 04 मार्च 2023 को कॉलेज के विशाल और हरे-भरे मैदान में बहुत उत्साह के साथ हुआ.
बहुप्रतीक्षित समापन समारोह की शुरुआत सम्मानित मुख्य अतिथि डॉ. मोंटू एम. पटेल माननीय अध्यक्ष, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया व दमंजीत सिंह, मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के आगमन के साथ हुई. श्री रवींद्र टोकस माननीय चेयरमैन ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस दौरान श्रीमती अरुणा यादव प्रमुख प्रवेश और कैरियर परामर्श, डॉ. इंदिरा रहेजा प्राचार्य जीजीसीपी भी उपस्थित रहे. वहीँ कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लग गये जब मनोरंजन जगत के सितारे बिंदु दारा सिंह एवं डॉक्टर विजय पाल नैन(चेयरमैन, पी. एम. कॉलेज) भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. ऐसे में श्री रविन्द्र टोकस ने महमानों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया. बिंदु दारा सिंह की मौजूदगी ने ना केवल छात्रों का उत्साह वर्धन हुआ अपितु कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों में भी उन्होंने एक नया जोश भर दिया.
मीट की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. मोंटू एम.पटेल के पावरपैक संदेश के साथ हुई. उन्होंने नयी उम्मीदों को नयी उड़ान देने के प्रतीक गुब्बारे को उड़ाया. उसके बाद विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. जिसके बाद छात्रों द्वारा खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
इसके बाद छात्रों ने प्रतिभागियों के भीतर एकता और विविधता की भावना को बढ़ाने के लिए एक दिल को छू लेने वाला नृत्य प्रदर्शन किया. तत्पश्चात छात्रों द्वारा रस्साकशी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शॉट पुट, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया. इन सभी घटनाओं के लिए जबरदस्त ताकत, अत्यधिक सहनशक्ति और उत्कृष्ट समन्वय की आवश्यकता थी, जो उस दिन की सबसे प्रत्याशित घटना थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी. जिसके बाद हमारे माननीय मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के साथ-साथ प्रतिभागियों को ट्रॉफी वितरित की. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हम सभी कक्षा के बाहर खेल के माध्यम से अधिक सीखते हैं जो सभी के लिए एक कायाकल्प चिकित्सा की तरह है.
समापन समारोह छात्रों और संकाय सदस्यों की सराहना के प्रतीक के साथ समाप्त हुआ, जिनके लगातार और अथक प्रयासों से इस दिन के लिए शानदार उपलब्धि संभव हो सकी.