डॉ0 विजय कुमार सिंह महाविद्यालय, रफीगंज का स्नातक विज्ञान संकाय के विषयों में स्थायी संबंदन हुआ प्राप्त
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) डॉ0 विजय कुमार सिंह महाविद्यालय रफीगंज की पूर्व सचिव, डॉक्टर माधवी सिंह के प्रयास से सत्र 2023 - 26 से विज्ञान संकाय हेतु स्थायी संबंधन प्राप्त हो चुका है. इसके बाद डॉ0 विजय कुमार सिंह महाविद्यालय, रफीगंज के शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काफी हर्ष व्यक्त किया है.
हर्ष व्यक्त करने वालों में डॉक्टर शशी रंजन सिंह, अनिल सिंह, अरुण सिंह, रणविजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बलवीर कुमार सिंह, डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, डॉक्टर बलिराम सिंह, अश्वीर सिंह, अशोक सिंह, रामानुज सिंह, कृष्णा सिंह, मिथिलेश सिंह, विजय ठाकुर, सुनील सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के सभी लोग शामिल हैं.
ज्ञात हो कि डॉ0 विजय कुमार सिंह महाविद्यालय रफीगंज के संबंध में प्रेषक उच्च शिक्षा निदेशक, डॉक्टर (प्रोफेसर) रेखा कुमारी ने अपने ज्ञापांक - 15 / ए 3 - 93 / 2022 - 139 पटना दिनांक - 8 जनवरी 24 के तहत कुल सचिव मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को पत्र लिखते हुए कहा है कि महाशय, उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि आपके पत्रांक - जीआईआईए / 482 / 23 दिनांक - 2 / 6 / 2023 द्वारा स्नातक विज्ञान संकाय के विषयों में डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज, रफीगंज, औरंगाबाद को सत्र 2023 - 26 से स्थायी संबंधन प्रदान करने संबंधी ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.
प्राप्त प्रस्ताव की समीक्षा की गई. समीक्षोप्रान्त विषयांकित महाविद्यालय को विभागीय पत्रांक - 651 दिनांक - 30 /05 / 2006 द्वारा स्नातक विज्ञान संकाय के विषयों में सत्र 1997 - 98 से पारा स्तर में स्थायी संबंधन प्राप्त है. विदित है कि वर्तमान में सीबीसीएस पाठ्यक्रम प्रणाली विश्वविद्यालय स्तर पर लागू हो चुकी है. वर्णित स्थिति में महाविद्यालय के प्रतिष्ठा स्तर के विषयों हेतु अलग से संबंधन प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है.