ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ देशभर में आवाज उठाएंगे भारतीय उद्योग

ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ देशभर में आवाज उठाएंगे भारतीय उद्योग
voice against online trading across the country

भारतय उद्योग व्यापार मंडल (BUVM) ने दिल्ली 43वां राष्ट्रीय व्यापारी दिवस मनाया. इस अवसर पर व्यापारी सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित हआ आकाशवाणी भवन के रंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली और देशभर के व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत गुता व राकेश यादव ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी शामिल हुए.

कार्यकरम में व्यापारियों ने बढते ऑनलाइन कारोवबार पर चिंता जताई. 'काफी बिजनेस ऑनलाइन की ओर बढ़ रहा है. को इस पर नियंत्रण रखना होगा. राकेश यादव ने कहा कि थेोक और रिटेल वर्षों से बैठे दुकानदार के अस्तित्व को बचाना होगा. जीएसटी में कहीं बदलाव हुए हैं फिर भी सरकार से गहार है कि जीएसटी काउसिल की मंटिंग से पहले व्यापारियों का पक्ष, सुझाव और आपत्ति सुनी जाए. सुशील गेोयल ने कहा कि इनकम टैक्स में सरकार की ओर व्यापारियों को विशेष छूट नहीं दी. फूड सेफ्टी के एक्ट को सरल बनाया जाए.

इस संबंध में जेपी नड़ से मुलाकात करंगै. फूट सेफ्टी एक्ट का लाइसेंस रैट अधिक है और fassai के अफसर दुकानदार को ब्लैकमेल करते है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता, प्रलाद खंडेलवाल वरिष्ठ महा मंत्री मुकंद मिश्रा हेमंत गुप्ता, सुनील पांडे, प्रेम अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता, बलदेव गुप्ता, सुशील गोयल, निरंजन पोद्धार, चंद्र भूषण गुप्ता, जीके अग्रवाल, विनय नारंग महेश सिंघल, रविंद्र अग्रवाल, विजय सेठी, अतल गर्ग, राजेंद्र शर्मा, योगेंद्र चौधरी, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र महेंद्रू दीपक मित्तल. नंद किशोर बंसल, राजीव अग्रवाल, संजय, बॉबी, पारुल अरोड़ा, और अतुल गुप्ता अजय बोथला महेंद्र अग्रवाल 27 राज्य के सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे.