डिसी कंसलटेंट और स्टार्टिफ्लाई द्वारा इंटरनेशनल एडुकेशन कंक्लैव 2022 का आयोजन

डिसी कंसलटेंट और स्टार्टिफ्लाई द्वारा इंटरनेशनल एडुकेशन कंक्लैव 2022 का आयोजन

बीते दिनो 10 सितंबर 2022, दिन शनिवार को डिसी कंसलटेंट और स्टार्टिफ्लाई द्वारा 'इंटरनेशनल एडुकेशन कंक्लैव 2022' का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के संग्रीला होटल, अशोका रोड, कनौट प्लेस, नई दिल्ली - 33 में करवाया गया.इस कार्यक्रम में 4 पैनलो द्वारा  शिक्षा के अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई.

कार्यक्रम के पहले पैनल में  श्री इंद्रेश घोष जी (एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया, अध्यक्ष- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति), डॉ अश्विनी कुमार शर्मा जी (डारेक्टर जनरल - VIPS - टी॰सी॰, दिल्ली), श्री युगांक चतुर्वेदी जी (डी॰जी॰ - सी.पी.जे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ), श्री चंद्र भूषण शर्मा जी (प्रोफेसर - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) और डॉ प्रत्युष मनी त्रिपाठी जी (निदेशक, पाठ्यक्रम समन्वयक - लोक प्रशासन, सामान्य अध्ययन)  ने महामारी के बाद शिक्षा पर असर के विषय पर चर्चा की.महिलाओं  के उत्कृष्ट जीवन के लिए शिक्षा एक मात्र सुनियोजित मार्ग हैं, जिस क्षेत्र  में  डॉ. नीरजा गुप्ता जी द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए,  ग़रीब व असहाय बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा हैं.

शिक्षा ही समाज को अग्रसर करने का एक मात्र विकल्प हैं जिसके पक्ष  में डॉ. नीरजा गुप्ता जी समाज में शिक्षा के प्रसार व प्रचार के लिए सदैव अग्रसर रहती हैं. आप को बता दे की इस कार्यक्रम में शिक्षा के विविध छेत्रो से शिक्षाविद, मीडिया कर्मी व उद्यमी  मौजूद रहे.  

इस कार्यक्रम में 4 पैनलो द्वारा  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई व मानसिक विकास और क्षमताओं का विश्लेषण किया गया.