भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति अनावरण करने हेतु चिरैला गांव पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व औरंगाबाद जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री जनक राम
Janak Ram reached Chiraila village to unveil the statue of Bharat Ratna Babasaheb
अजय कुमार पाण्डेय/ अनिल कुमार विश्वकर्मा:
औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौरा पंचायत के चिरैला गांव में रविवार दिनांक - 16 अप्रैल 2023 को बिहार सरकार के पूर्व खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री व औरंगाबाद जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री रह चुके जनक राम ने पहुंचकर भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मूर्ति अनावरण किया. इस अवसर पर भाजपा की ओर से बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके व औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री रह चुके जनक राम के साथ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह, औरंगाबाद विधान - पार्षद, दिलीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, भाजपा नेता, सुनील कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, दीनानाथ विश्वकर्मा, बेरी पंचायत की मुखिया व बेरी गांव निवासी रीता देवी के पति व प्रतिनिधि, प्रफुल्ल सिंह, बघौरा पंचायत सरपंच व चिरैला गांव निवासी रेखा सिंह के पति, प्रतिनिधि, सुमन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार, भाजपा किसान मोर्चा, विनय कुमार, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व वर्तमान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के वरीय नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह, लोजपा (रामविलास) के संगठन मंत्री व चिरैला गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह, रफीगंज प्रखंड के पूर्व लोजपा अध्यक्ष, विनोद कुमार, बघौरा पंचायत मुखिया, गुड़िया देवी के पति, प्रतिनिधि व चिरैला गांव निवासी अनुज कुमार सिंह, नगर पंचायत रफीगंज की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, गया शहर स्थित क्रेन स्कूल की चर्चित शिक्षिका रह चुकी, पिछले संपन्न नगर - पंचायत चुनाव - २०२२ में नगर पंचायत, रफीगंज से ही चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके संतोष कुमार गुप्ता की चर्चित विरोधी रह चुकी व भाजपा की जिला मंत्री, संगीता प्रसाद, नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी , संतोष कुमार गुप्ता, रामवृक्ष दास, हीरालाल दास, गोपाल चौरसिया, शिव शंकर दास, लालदेव दास सहित क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रहे.
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में परंपरा अनुसार मंच पर बैठे गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र, माला देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में मंच का संचालन करने हेतु बघौरा पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि, अनुज कुमार सिंह ने अपने गुरुदेव व गया निवासी, प्रमोद कुमार सिंह को दे दिया. इस अवसर पर मुखिया के गुरुदेव प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शायद बाबासाहेब नहीं होते. तब हम लोगों को यह दिन देखने के लिए नहीं मिलता. वही इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, जनक राम के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले रामाशीष दास ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सन् 1913 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी पढ़ने के लिए बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कैसे गए होंगे. वह आदमी कैसा होगे. उस वक्त कठिन परिस्थितियों में भी पी0एच0डी0, स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स सहित 32 डिग्रियां लिए थे. जो कम बात नहीं है.
इसके बाद रामाशीष दास ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने जब से कुर्सी संभाला है. तब से गरीबों के हित में ही पहले शौचालय, तब देवालय का नारा दिया. जो सन् 1992 में बत्रा हॉस्पिटल, नई दिल्ली में भर्ती कांशी राम जी ने बात कहा था. उसी सपनों को आज नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है, और शुरू से गरीब हित में ही कांशी राम के रास्ते पर चलते हुए काम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. मंच पर कार्यक्रम समाप्ति पश्चात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व औरंगाबाद जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री, जनक राम, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह, बघौरा पंचायत मुखिया, गुड़िया देवी के प्रतिनिधि, अनुज कुमार सिंह सहित समस्त लोगों की मौजूदगी में ही भारतीय संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण द्वीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित कर व माला पहना कर किया गया.
तत्पश्चात खाना खिलाने हेतु बने पंडाल के अंदर पंगत में बैठकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व औरंगाबाद जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री, जनक राम, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह सिंह सहित उपस्थित सभी लोगों ने शाकाहारी भोजन भी किया.