कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने तेलंगाना के नये सीएम रेवंत रेड्डी को दी बधाई
सिद्धारमैया ने बताया की मुझे विश्वास है कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में अगले 5 साल समावेशी, प्रगतिशील और पारदर्शी शासन देखने को मिलेगा.
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया @siddaramaiah ने मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 को रेवंत रेड्डी @revanth_anumula को तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई दी.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. सिद्धारमैया ने अपने एक्स पर लिखा कि रेवंत के नेतृत्व पर हमें पूरा विश्वास है और अच्छी सर्कार देखने को मिलेगा.
सिद्धारमैया ने बताया की मुझे विश्वास है कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में अगले 5 साल समावेशी, प्रगतिशील और पारदर्शी शासन देखने को मिलेगा.
रेवंत रेड्डी को उनके चतुर राजनीतिक कुशलता और प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. कांग्रेस की तीन बड़े राज्यों में बड़ी हार हुई है जिसके लिए कांग्रेस और इंडिया ग्रुप को मंथन की जरुरत है.