भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां-बहन तो राहुल हुए भावुक
गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां-बहन तो राहुल हुए भावुक, कही ये बात’भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां-बहन, राहुल गांधी हुए भावुक
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों कर्नाटक में है. शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन इस यात्रा में शामिल हुईं. दोनों ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या जिले में राहुल गांधी से मिलीं और फिर इस यात्रा में कुछ दूर पैदल चलीं. राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी दिवंगत पत्रकार की मां का हाथ पकड़कर चल रहे थे.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जब गौरी लंकेश का परिवार शामिल हुआ तो राहुल गांधी भावुक हो गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गौरी सत्य के लिए खड़ी थी. गौरी साहस के लिए खड़ी थी. गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थी. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत अन्य लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ी यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता.’
अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे और न रुकेंगे :
वहीं, कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे संबंधित एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आया पूर्व पत्रकार व कार्यकर्ता गौरी लंकेश का परिवार. गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों द्वारा दबा दिया गया. यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है. अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे.’ गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
एक देश में ‘दो भारत ‘स्वीकार नहीं :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपतियों की कर्जमाफी और किसानों की आत्महत्या से जुड़े मुद्दे उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा. ‘कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने 50,000 रूपये के कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली. एक भारत, पूंजीपति मित्रों को 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और करोड़ों की कर्जमाफी. दूसरा भारत, अन्नदाताओं को 24 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और कष्टों से भरी जिंदगी.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एक देश में ये ‘दो भारत, हम स्वीकार नहीं करेंगे.’
भारत जोड़ो यात्रा के 1 महीने पूरे :
राहुल गांधी के इस यात्रा को आज एक महीने पूरे हो गए. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी|
साभार : टीवी9