नेशनल हाईवे - 139 पर घेउरा निवासी, रामनाथ पासवान के पुत्र - वधु एवं पोती के हाईवा की चपेट मे आने से हुई दर्दनाक मौत पर बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री सहित दर्जनों नेताओं ने की है गहरी शोक संवेदना व्यक्त
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व प्रमुख, मनोज यादव, जिला सचिव, नंदकुमार यादव, हरिनारायण मेहता, अरुण कुमार सिंह, जग नारायण यादव, श्याम बिहारी पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने घेउरा निवासी रामनाथ पासवान के पुत्र वधू एवं पोती के नेशनल हाईवे - 139 दोस्ताना होटल के समीप हाइवा की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है, कि मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं उनके शोकाकुल परिवार जनों को इस संकट के घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही जिला - प्रशासन से मृतक के आश्रितों को पांच - पांच लाख रूपये मुआवजा, इंदिरा आवास एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने हेतू मांग करता हूं.
इसके बाद डॉक्टर पासवान सहित सभी नेताओं ने कहा है, कि प्रतिदिन हो रहे इस तरह को दुर्घटना के लिए जिला परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस - प्रशासन जिम्मेदार है. प्रतिदिन किसी न किसी की इस सड़क पर जान जा रही है! लेकिन जिला प्रशासन बेखबर है. परिवहन विभाग एवं स्थानीय थाना के मिलीभगत से इस सड़क पर ओवरलोडेड खासकर पत्थर, बालू लेकर हाई स्पीड में लोगों को रौंदते हुए गाडियां चल रही है! जिसे रोकने में परिवहन विभाग एवं स्थानीय थाना पुरी तरह से अक्षम है. क्या परिवहन विभाग के पास डेटा है? कि उन्होंने महीने में कितने गाड़ीयों का जांच किया? उसमें कितने गाड़ियों पर ओवरलोड होने का फाइन वसुली किया गया?
अंत में बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक, औरंगाबाद से मांग करते हुए कहा है, कि झारखंड सीमा के संडा में ओवरलोडेड गाड़ियों के वजन मापी हेतु धर्म कांटा (चेक नाका) स्थापित किया जाए, ताकि अवैध पत्थर, बालू एवं अन्य वाहनों के द्वारा ढुलाई बंद हो सके, और सरकारी राजस्व का भी नुक्सान नहीं हो सके.