प्राइडइंडिया इवेंट ने अपना मेगा फैशन इवेंट मिस्टर मिस और मिसेज का सफल आयोजन
इस तरह के कार्यक्रम लोगों का हौसला बढ़ाते हैं: परमजीत सिंह पम्मा
प्राइडइंडिया इवेंट ने अपना मेगा फैशन इवेंट मिस्टर मिस और मिसेज दिल्ली एनसीआर 2022 का अमंत्रन बैंक्वेट्स ऑपुलेंट मॉल गाजियाबाद में प्रस्तुत किया. प्राइडइंडिया ग्रुप के संस्थापक और सीईओ, सेलिब्रिटी ज्योतिषी और अंकशास्त्री श्री साहिल मनचंदा द्वारा शो को खूबसूरती और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. हमारे आदरणीय मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह पम्मा,डॉ नितिन शाक्य एसडीएम पुलिस दिल्ली, श्री मुकेश साहू माहेश्वरी, राष्ट्रीय भाजपा नेता, श्री राजेश कुमार बॉलीवुड निदेशक, श्री लोकेश सदीजा, निदेशक मन्नत, नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया.
एंटरटेनमेंट, श्री सार्थक चौधरी बॉलीवुड अभिनेता, ग्रूमर और पेशेवर मॉडल, राशि सिंह, प्राइड इंडिया की ब्रांड एंबेसडर, श्वेता निझावन, एसोसिएट ब्रांड एंबेसडर प्रिडीइंडिया, सुषमा बाल्यानी, प्राइड इंडिया की यूनिवर्सल ब्रांड एंबेसडर, शुभी अग्रवाल, प्राइड इंडिया की स्टार ब्रांड एंबेसडर. शो की मेजबानी एंकर पवन गेरा ने की थी और डांस फीट अकादमी और जेनिशा से स्वाति और राखी द्वारा अद्भुत गणेश वंदना द्वारा शुरू किया गया था.
डॉ सोनम कौशल ने एक खूबसूरत रैंप वॉक के साथ शो ओपनर के रूप में शो की शुरुआत की. रैम्प पर किड्स, मॉडल्स और कलाकारों की कई खूबसूरत प्रस्तुतियां थीं. मॉडल वॉक के लिए पहला राउंड जींस और टी-शर्ट में कैजुअल राउंड था, जिसमें जूरी पैनल से सवाल-जवाब का राउंड था. दूसरा राउंड एथिनिक राउंड और तीसरा राउंड वेस्टर्न राउंड था.
इस इवेंट में शमा प्रवीण, जाहिद खान, इमरान खान फैशन डिजाइनर थे. शो कोरियोग्राफी सचिन सिंह मैक्स ने की थी संस्थापक और सीईओ साहिल मनचंदा ने भी ललिता चौहान को ब्रांड एसोसिएट, प्रिया चंदेल को गुडविल ब्रांड एंबेसडर, राजश्री बब्बर को प्राइडइंडिया ग्रुप की पीआर एंबेसडर के रूप में घोषित किया और ताज पहनाया.
मिस्टर कैटेगरी दिल्ली एनसीआर 2022 के विजेता मिस्टर धीरेंद्र सिंह रहे, फर्स्ट रनर अप मिस्टर यश रहे. सेकंड रनर अप मिस्टर राजुल रहे. मिस कैटेगरी में विजेता मिस जया रहीं. मिस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप रहीं दीपिका ठाकुर मिस कैटेगरी में सेकेंड रनर अप मिस कोमल रहीं. श्रीमती श्रेणी दिल्ली एनसीआर 2022 की विजेता डॉ मनीषा थी.
मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप रीचा भटनागर रहीं. मिसेज कैटेगरी में सेकेंड रनर अप कंचन रही. शो स्टॉपर शुभांगी शर्मा ने शो का अंत किया. मुख्य अतिथि अतिथि श्री सार्थक चौधरी थे. मोनिका कांडपाल, नेधे गुलाटी वहां मौजूद सेलिब्रिटी गेस्ट थे. वीआईपी अतिथि थे जम्मू के दिव्यांश बाबा, अतुल भारद्वाज, दीपाली जैन, 0आदर्श चौधरी, गौतम कपूर, सृष्टि गाडी, अनिल अरोड़ा और कई अन्य. इस आयोजन का सबसे बड़ा हिस्सा हमारे जूरी थे जिनकी घोषणा संस्थापक और सीईओ साहिल मनचंदा ने इस कार्यक्रम में की थी. राशि सिंह, श्वेता निझावां, सुषमा बलयानी और शुभी अग्रवाल.
शो की मेजबानी एंकर पवन गेरा ने की थी और डांस फीट अकादमी और जेनिशा से स्वाति और राखी द्वारा अद्भुत गणेश वंदना द्वारा शुरू किया गया था. डॉ सोनम कौशल ने एक खूबसूरत रैंप वॉक के साथ शो ओपनर के रूप में शो की शुरुआत की. रैम्प पर किड्स, मॉडल्स और कलाकारों की कई खूबसूरत प्रस्तुतियां थीं. मॉडल वॉक के लिए पहला जींस और टी-शर्ट में कैजुअल राउंड था, जिसमें जूरी पैनल से सवाल-जवाब का राउंड था.
दूसरा राउंड एथिनिक राउंड और तीसरा राउंड वेस्टर्न राउंड था. इस इवेंट में शमा प्रवीण, जाहिद खान, इमरान खान फैशन डिजाइनर थे. शो कोरियोग्राफी सचिन सिंह मैक्स ने की थी संस्थापक और सीईओ साहिल मनचंदा ने भी ललिता चौहान को ब्रांड एसोसिएट, प्रिया चंदेल को गुडविल ब्रांड एंबेसडर, राजश्री बब्बर को प्राइडइंडिया ग्रुप की पीआर एंबेसडर के रूप में घोषित किया और ताज पहनाया. मिस्टर कैटेगरी दिल्ली एनसीआर 2022 के विजेता मिस्टर धीरेंद्र सिंह रहे, फर्स्ट रनर अप मिस्टर यश रहे.
सेकंड रनर अप मिस्टर राजुल रहे. मिस कैटेगरी में विजेता मिस जया रहीं. मिस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप रहीं दीपिका ठाकुर मिस कैटेगरी में सेकेंड रनर अप मिस कोमल रहीं. श्रीमती श्रेणी दिल्ली एनसीआर 2022 की विजेता डॉ मनीषा थी. मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप ऋचा भटनागर रहीं. मिसेज कैटेगरी में सेकेंड रनर अप कंचन रही. शो स्टॉपर शुभांगी शर्मा ने शो का अंत किया. मुख्य अतिथि अतिथि श्री सार्थक चौधरी थे. मोनिका कांडपाल, नेधे गुलाटी वहां मौजूद सेलिब्रिटी गेस्ट थे.
वीआईपी अतिथि जम्मू से दिव्यांश बाबा, अतुल भारद्वाज, दीपाली जैन, आदर्श चौधरी, गौतम कपूर, सृष्टि गाडी ,अनिल अरोड़ा और कई अन्य थे. इस आयोजन का सबसे बड़ा हिस्सा हमारे जूरी थे जिनकी घोषणा संस्थापक और सीईओ साहिल मनचंदा ने इस कार्यक्रम में की थी. राशि सिंह, श्वेता निझावां, सुषमा बलयानी और शुभी अग्रवाल. संस्थापकों के भाषण के रूप में श्री साहिल मनचंदा ने कहा कि प्राइडइंडिया समूह मॉडल, गायक, नर्तक एंकर, अन्य कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
प्राइडइंडिया के संस्थापक साहिल मनचंदा ने कंपनी के अपने नए वर्टिकल को लॉन्च किया जो सेलिब्रिटी मैनेजमेंट में है. जल्द ही प्राइडइंडिया नया कार्यक्रम लेकर आ रहा है और लोगों को अधिक अवसर और मंच प्रदान करेगा.