भारत में सोशल मीडिया खातों पर रोक को जागो पार्टी ने अनुच्छेद 19 का उल्लघंन बताया

Jaago Party called the ban on social media accounts in India a violation of Article 19

भारत में सोशल मीडिया खातों पर रोक को जागो पार्टी ने अनुच्छेद 19 का उल्लघंन बताया
violation of Article 19 Jaago Party

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के खिलाफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को जीके भेजेंगे पत्र

पहले सरकारों को सिखों के 'हथियारों' से डर लगता था, पर अब 'विचारों' से डर लगता है: जीके

नई दिल्ली (29 मार्च 2023) : पंजाब के सिख पत्रकारों, डिजिटल मीडिया चैनलों, सिख चिंतकों, सामजिक कार्यकर्ताओं, सियासी कमेंटेटरों तथा कई सिखों के सोशल मीडिया खातों पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध सरकार द्वारा थोपने पर जागो पार्टी ने चिंता जताई है. जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने आज मीडिया से बातचीत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक तथा यू ट्यूब की इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार बताया है.

जीके ने कहा कि पहले सरकारों को सिखों के 'हथियारों' से डर लगता था, पर अब 'विचारों' से भी डर लग रहा है. इसलिए विचारों की विरोधी सरकारों के द्वारा अब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के एक ट्वीट पर भारत में पाबंदी लगा दी गई है. नवंबर 1984 सिख नरसंहार से पहले दिल्ली में सिखों के लाइसेंसी हथियारों को थानों में जिस प्रकार जमा किया गया था. उसी तर्ज पर अब पंजाब में भी सिखों के हथियार लाइसेंस बिना कारण बताए रद्द किए जा रहे हैं. पंजाब सरकार इस बात का जवाब देंगी कि क्या यह हथियार लाइसेंस आदतन अपराधियों को जारी किए गए थे ? यां जिम्मेदार नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए दिए गए थे?

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जीके ने कहा कि पंजाब सरकार संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लघंन करते हुए नागरिकों के बोलने की आजादी पर गैर जरूरी बंदिशें थोप रही है. इसलिए इन पाबंदियों के खिलाफ जागो पार्टी के द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की मनमानी तथा उनकी कानून विरोधी नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

हमें जानकारी मिली है कि 100 से ज्यादा सोशल मीडिया खातों को पूर्ण या आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है. किसी भी सोशल मीडिया खाताधारक को कानून के कुदरती न्याय सिद्धांत के अनुसार सुनवाई का मौका दिए बिना ही एकतरफा तरीके से "सरकार की कानूनी मांग" का हवाला देकर उसे बंद कर दिया गया है. यह नागरिकों के बोलने की आजादी को छीनने जैसा है. जानबूझकर पंजाब और सिखों को बदनाम करके 2024 में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण करने की दिल्ली और पंजाब से कोशिश की जा रहीं है.

इस मौके जागो पार्टी के मुख्य महासचिव डॉ परमिंदर पाल सिंह, दिल्ली कमेटी सदस्य सतनाम सिंह खालसा, जागो पार्टी नेता राजा बलदीप सिंह, जतिंदर सिंह बोबी तथा सुखमन सिंह साहनी मौजूद थे.