गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों ने सुपर सिक्ख रन मैराथन में लिया भाग

Students of Guru Nanak Public School Rajouri Garden participated in Super Sikh Run Marathon

गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों ने सुपर सिक्ख रन मैराथन में लिया भाग
Students of Guru Nanak Public School Rajouri Garden

23 अप्रैल को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'सुपर सिख रन' का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन वैशाखी के उपलक्ष में पदम श्री विक्रमजीत सिंह साहनी राज्यसभा के माननीय सदस्य, चेयरमैन सन फाउंडेशन के द्वारा किया गया. इस अवसर पर 112 वर्ष के सीनियर सिटीजन सरदार फौजा सिंह जी जिन्होंने कई मैराथन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के  विद्यार्थियों और अध्यापकों ने  भी दौड़ लगाई और फिट रहने का जज्बा दिखाया. दौड़ने वाले प्रतिभागियों को  टीशर्ट मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. चारों तरफ दौड़ने वालों का हुजूम था. पीले और गुलाबी रंग के टी-शर्ट में सभी प्रतिभागी नजर आ रहे थे. लग रहा था सभी फिट होना चाहते हैं और दौड़ना चाहते हैं. दौड़ शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान बड़े जोश के साथ गाया गया.भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा झंडा फहराते हुए सरदार फौजा सिंह जी ने इस दौड़ का शुभारंभ किया. देशभक्ति की धुनों पर दौड़ते हुए प्रतिभागी और उनका उत्साह देखते ही बनता था.

इस अवसर पर विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन के एच ओ डी श्री प्रदीप चड्डा जी जिम्नास्टिक कोच जसबीर कौर बाबरा, अमृतपाल सिंह,  जसबीर ओबी,जतिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, परीना कौर अंजलि जयसवाल छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे थे. गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र वअध्यापक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ हरलीन कौर तथा स्कूल की मैनेजमेंट के आभारी हैं जिनके नेतृत्व व सहयोग से विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों को इस मैराथन दौड़ में भाग लेने का अवसर मिला.