तिरँगा यात्रा में चाणक्य परिषद का शामिल लोगों नें 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरँगा फहराने का किया आग्रह
11 अगस्त को शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
अनिल कुमार मिश्रा :
औरंगाबाद (बिहार) 11अगस्त 2022 : अमृतमहोत्सव पर एक भव्य तिरँगा यात्रा का आयोजन चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय एवं मुख्य मार्गदर्शक भैरवनाथ पाठक के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला मुख्यालय में किया गया. तिरँगा यात्रा महराजगंज रोड स्थित होटल शुभम इंटरनेशनल के कैम्पस से चलकर शहीद जगतपति स्मारक तक गई , जहाँ उनके मूर्ति पर माला फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर चाणक्य परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद जगतपति एवं सभी वीर शहीद अमर रहे के नारे भी लगाए, इसके उपरांत स्वतन्त्रता के नायक महात्मा गांधी,डॉ भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल,सत्येंद्र नारायण सिन्हा,राजा नारायण सिंह एवं रमेश बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो स्वतंत्र भारत मे जन्म लिए औऱ हमे आजादी का अमृतमहोत्सव मनाने का सुअवसर मिला है, ऐसे मौके पर हमें देश के स्वाधीनता के लिए हजार वर्षों के पराधीनता में संघर्ष करने वाले ,आत्म बलिदान करने वाले एवं सीमाओं की रक्षा में बलिदान हुए वीरों के शौर्य को स्मरण एवं उन्हें नमन करने का भी अवसर है.
वर्षो के पराधीनता के बाद मिले स्वाधीनता का उल्लासपूर्वक हम जश्न मनाएँ, घर- घर तिरँगा जरूर लहराएं ,कोई घर छूटे नहीं इसका ख्याल जरूर रखा जाए. साथ ही हमे लोगों को यह भी बताना है कि यह जहाँ आजादी का पछत्तरवां वर्ष है तो काले विभाजन का भी पछत्तरवां वर्ष है. हमे अखण्ड भारत का मशाल हर भारतीय के ह्रदय में जलाए रखने का भी अभियान जारी रखना है.
इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी तिवारी,.महामंत्री ,पूर्व मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी,वीरेंद्र दुबे, पूर्व मुखिया ज्ञानदत्त पाण्डेय, हिन्दू युवा वाहिनी के अनिल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर त्रिवेदी,अश्विनी सोमनाथ,आनन्द पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शम्भू मिश्रा, प्रवक्ता मनोज पाण्डेय, जिलामंत्री धर्मेंद्र तिवारी कार्यक्रम के संयोजक विभांशु मिश्र रौशन, पूण्य प्रकाश द्विवेदी, प्रभात बाधुल्या ,सूरज कु तिवारी,डॉ सुशील पाण्डेय,मुकेश मिश्रा, विजय पाण्डेय,शम्भू मिश्रा ,सोनु पाठक,सोनू तिवारी,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता तिरँगा यात्रा में शामिल थे.