महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर महागठबंधन का होगा प्रतिरोध मार्च : डॉक्टर सुरेश पासवान
तानाशाही शासन के खिलाफ कमरतोड़ महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर महागठबंधन का होगा प्रतिरोध मार्च : डॉक्टर सुरेश पासवान
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार सरकार के पुर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर सुरेश पासवान ने कहा है कि औरंगाबाद जिला सहित सम्पूर्ण बिहार में आगामी रविवार दिनांक 07 अगस्त 2022 को महागठबंधन द्वारा जिला मुख्यालय पर विशाल प्रतिरोध मार्च किया जाएगा, जिसमें राजद, कांग्रेस, माले, सी0पी0आई0, सी0पी0एम0 के पंचायत से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता / नेता सहित हजारों की संख्या में आम जनों की भी भागीदारी होगी.
श्री पासवान ने कहा है कि बेहद कम बारिश के कारण सूबे बिहार में भयंकर सुखाड़ की स्थिति हो गई है. डबल इंजन वाली सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है. खेत में बिचड़े सुख चुके हैं. खेती किसानी का समय लगभग निकल चुका है. किसान मजदूर की स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है. किसानों को सरकार भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
17 वर्षों से बिहार में जदयू भाजपा की सरकार है, परन्तु कृषि और किसानों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं खड़ा कर पाई है, जिसके बदौलत ऐसी स्थिति में थोड़ा बहुत भी मुकाबला किया जा सके. डॉक्टर पासवान ने कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, भ्रष्टाचार, गिरती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति चरम सीमा को पार कर चुकी हैं. सरकारी आदेश डस्टबीन में डाल दिए जाते हैं.
सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. आम आवाम त्राहिमाम कर रही है, और नीतीश मोदी सरकार चैन की बंसी बजा रही है. इसलिए इन सब सवालों को लेकर ही महागठबंधन द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया है, कि तुरंत औरंगाबाद जिला सहित सम्पूर्ण बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए.
महंगाई पर काबू किया जाए. सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर विशेष अभियान चलाकर भर्ती किया जाए. बेलगाम अफसरशाही पर रोक लगाई जाए एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.