पर्यावरण बचाने के लिए औरंगाबाद फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ एवं ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के तत्वधान में साइकिल यात्रा निकाला गया

इस अवसर पर संगठन के तमाम नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा धर्म है जो आप कर रहे हैं ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव अहमद अहमद बताया कि आज देश के अंदर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सरकार और आम जनता को मिलकर काम करना होगा.

पर्यावरण बचाने के लिए औरंगाबाद फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ एवं ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के तत्वधान में साइकिल यात्रा निकाला गया
Aurangabad Footpath Ferry Vendors Association and All India Hawkers Forum

औरंगाबाद फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ एवं ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के तत्वधान में साइकिल यात्रा पर्यावरण बचाने के लिए निकाला गया. जो साइकिल यात्रा संघ कार्यालय से निकलते हुए धर्मशाला जामा मस्जिद सब्जी मंडी रमेश चौक पहुंचा. इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शशी सिंह एवं महामंत्री दिलीप प्रसाद कर रहे थे. मुख्य अतिथि के रूप में निरंजना रिवर अध्ययन के नेता संजय सज्जन ने लोगों को बताया कि आज जरूरत है. नदियों को बचाने का तालाबों पोखरा को बचाने का ताकि मानव जाति अपनी जिंदगी को जी सकें पेड़ पौधा लगाकर हम पूरे समाज को बेहतर जिंदगी दे सकते हैं.

इस अवसर पर संगठन के तमाम नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा धर्म है जो आप कर रहे हैं ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव अहमद अहमद बताया कि आज देश के अंदर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सरकार और आम जनता को मिलकर काम करना होगा. तभी जाकर हम अपने संसाधनों को बचा सकते हैं. मुनाफाखोरी के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां पानी का व्यापार करके आम लोगों के पानी को छीनने की साजिश कर रहे हैं. इसके खिलाफ आपको बोलना होगा. उन्होंने बताया कि यह पूरे देश के अंदर आज अभियान चलाकर हम सरकार को सचेत कर रहे हैं तो मानव जाति के ऊपर जो खतरा मंडरा रहा है वह पानी जिसका मुख्य केंद्र है.

फुटपाथ के महासचिव प्रसाद औरंगाबाद के के ऊपर चिंता व्यक्त किया साथी संगठन के अध्यक्षशशी सिंह तमाम साइकिल यात्रा में शामिल लोगों का अभिवादन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा ने औरंगाबाद के नौकरों को बधाई दिया. इससे साइकिल यात्रा का संयोजन किया. साथी में नौशाद आलम संजय कुमार मोहम्मद असलम लोहा सिंह रणधीर प्रसाद जुल्फीकार चमेली देवी हाजरा खातून मैं तोला देवी उमेश प्रसाद सोनू गुप्ता विनोद राम विश्वनाथ प्रसाद धर्मेंद्र कुमार अन्यथा शामिल हुए. इन्होंने औरंगाबाद के पर्यावरण बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दोहराया रमेश चौक के पास सभा की गई.