ट्रांस्टेडिया द्वारा प्रदेश में स्टेडियम के इन्फ्रास्ट्रक्चर को इम्पू्रप करने के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर

Sports authority will be formed in the state. Meerut Sports University is being established at a cost of 1000 crores. He said that Uttar Pradesh will become a sports hub and more than one player will emerge from here.

ट्रांस्टेडिया द्वारा प्रदेश में स्टेडियम के इन्फ्रास्ट्रक्चर को इम्पू्रप करने के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर

विश्व की सर्वाधिक आबादी एवं युवा की संख्या के अनुसार भारत दुनियां का स्पोर्ट्स सुपर पावर बने. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह मंशा है. इसे संभव बनाने में यूपी की भूमिका गेम चेंजर की होगी. यह विचार केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वन्त्र प्रभार) अनुराग ठाकुर ने व्यक्त किये. वह आज यहां लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हार्नेशिंग अपॉरचुनिटीस इन स्पोर्ट्स सत्र के मुख्य अतिथि थे.

श्री ठाकुर ने कहा कि 8 साल में देश के स्पोर्ट्स का बजट तीन गुना बढ़ गया. खेलो इंडिया जैसी नीतियों और प्रधानमंत्री द्वारा खेल के हर महत्वपूर्ण आयोजन में जाने वाले खिलाड़ियों से संवाद, प्रोत्साहन का नतीजा दिखने लगा है. हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं.

श्री ठाकुर ने कहा कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास काबिले तारीफ है. वह देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो सिर्फ अपने प्रदेश के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के खिलाड़यों की हौसला अफजाई करते हैं. उनको सम्मान देते हैं. कुश्ती एवं बैडमिंटन को गोद लेकर उन्होंने खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की. वह कॉरपोरेट एवं निजी सेक्टर्स के जरिए खेल से संबंधित बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ठाकुर ने कहा कि हमें इन सुविधाओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का भी ध्यान रखना होगा. हर काम के लिए डेटलाइन तय करनी होगी. प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों एवं खेल के लिए जिन बुनियादी सुविधाओं पर काम चल रहा है उनका जिक्र किया. साथ ही खेल से समर्पण, सामूहिकता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं भाईचारा की भावना से किस तरह बेहतर समाज एवं देश बनता है इसका भी उल्लेख किया. खिलाड़ियों में उर्जा का संचार हुआ है और खेल उॅचाइयों को छू रहा है.

प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर स्टेडियम बनाया गया है. प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना किया गया है. प्रदेश में खेल प्राधिकरण का गठन किया जायेगा. मेरठ 1000 करोड़ की लागत खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खेल हब बनेगा और एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां से निकलेंगे.

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने कहा यूपी की लगभग 56 फीसद आबादी युवा है. इसी पर फोकस करते हुए हम गाँव-गाँव पहुंच रहे हैं. 30 हजार गावों में स्टेडियम बन चुके हैं. कैच डेम यंग की नीति के तहत बचपन से ही टैलेंट की पहचान, उनको ट्रेनिंग, और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के लिए कारपोरेट एवं निजी सेक्टर की भी मदद ले रहे हैं. उन्होंने नई खेल नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला और निवेशकों को प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया.

इस मौके पर अनेक नए व्यापारिक समझौतों को औपचारिक स्वरूप भी दिया गया. डा0 नवनीत सहगल ने निवेश से संबंधित एमओयू का आदान प्रदान किया गया. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन वाराणसी म 350 करोड़ रुपये की लागत से 30 हजार दर्शक क्षमता का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा.