22 से 25 अप्रैल तक औरंगाबाद जिला में मौसम रहेगी खराब हिट वेव (लू) से मिलेगी राहत
there will be relief from heat wave
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केंद्र, सीरीस के डॉक्टर अनूप चौबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना जारी करते हुए कहा है कि अगले पाँच दिनों में 22 एवं 24 अप्रैल 2023 को आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे, तथा आकाशीय बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से तेज हवा भी कुछ स्थानों पर चलेगी, और हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक - 22, 23, 24, 25 एवं 26 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 41, 38, 38, 40, एवं 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.5, 20, 20, 22 एवं 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार दिनाँक - 21 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
किसान भाइयों के लिए सुझाव है कि हल्के बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को अनाज का भंडारण सुरक्षित जगह पर करने की सलाह दी जा रही है. खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवं कृषि मजदूरों को मौसम खराब होने पर कार्य करने से परहेज करना चाहिए. ध्यातव्य हो कि गुरुवार दिनांक 20 अप्रैल 2023 की संध्या पश्चात कुछ देर के लिए तेज हवा के साथ बारिश औरंगाबाद मुख्यालय में हुई थी, और पुनः शुक्रवार दिनांक - 21 अप्रैल 2023 को भी संध्या पश्चात ही तेज हवा के साथ मुख्यालय औरंगाबाद में कुछ देर के लिए बारिश हुई.