पटपड़गंज विधानसभा के नेहरू कैंप की झुग्गी में लगी आग, उपेंद्र कुमार ने सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिया।
उपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुँच कर निरिक्षण किया। साथ ही साथ ADM और SDM को इस घटना के बाबत अवगत कराया, उपेंद्र कुमार ने पीड़ितों को सरकार की तरफ से मदद का पूरा भरोसा दिलाया ।
रिपोर्ट: फरहान सिद्दीकी
नई दिल्ली: दिनाँक १३ मई की रात पटपड़गंज विधानसभा के नेहरू कैंप की झुग्गी में आग लग जाने के कारण झुग्गी जल कर राख हो गई थी, समय रहते आग पर क़ाबू पा लिया किसी हताहत होने की ख़बर नहीं है, आग लगने के कारण झुग्गी और उसमे रखा सामान जल गया।
सूचना मिलते ही दिल्ली के पूर्व उप - मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुँच कर निरिक्षण किया। साथ ही साथ ADM और SDM को इस घटना के बाबत अवगत कराया। उपेंद्र कुमार ने पीड़ितों को सरकार की तरफ से मदद का पूरा भरोसा दिलाया।
उपेंद्र कुमार कहते हैं की भले ही हमारे विधायक मनीष सिसोदिया अभी कार्यलय नहीं आ सकते लेकिन उनका आदेश के की उनकी विधानसभा का कोई काम नहीं रुकना चाहिए। विधान सभा की जनता के सभी काम समय पर होने चाहिए।