महिला मुक्केबाज निखहत ज़रीन को तेलांगना सरकार ने किया सम्मानित
महिला मुक्केबाज निखहत ज़रीन को तेलांगना सरकार ने दिए दो करोड़ रुपये और हैदराबाद की सबसे महंगी कॉलोनी में प्लॉट
दिल्ली: अगर सरकार मदद करें तो हमारे युवा देश का नाम ज़रूर रोशन करेंगे। इस बात को ज़रीन ने सच कर दिखाया है. कुछ दिन पहले तुर्किए में हुए आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज निखहत ज़रीन को तेलांगना सरकार ने दो करोड़ रूपये का चैक दिया है और हैदराबाद की सबसे महंगी कॉलोनी में एक फ़्लैट भी देने की घोषणा की है।
जमील अहमद निखहत के पिता ने सरकार की इस आर्थिक मदद और प्लॉट देने की घोषणा की सराहना की है और कहा कि निखहत को 2014 में जो आर्थिक सहायता मिली थी उसके बाद मेरी बेटी को अपने खेल को निखारने में मदद मिली है।
इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेलने दें, ताकि वे देश का नाम रोशन कर सके।
निखहत ज़रीन का जन्म निजामाबाद (तेलंगाना) में हुआ है। इसमा टाइम्स परिवार की ओर से बहुत बधाई।