सल्लू खान ने गरीबों के घर तक अपने कंधों पर पहुंचाया पीने का पानी

सल्लू खान ने गरीबों के घर तक अपने कंधों पर पहुंचाया पीने का पानी
Drinking water crises in Aurangabad district.

बढ़ते तपीस ने बिहार - सरकार के नल- जल योजना" मे हुए घोटाले का खोला पोल, फ्लॉप हैं! औरंगाबाद जिले में बिहार -सरकार के महत्वाकांक्षी नल- जल योजना।

पानी के लिए मचा हाहाकार,पीने का पानी के लिए बिहार के औरंगाबाद जिले में तड़प रहे हैं गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार।

सल्लू खान ने गरीबों के घर तक अपने कंधों पर पहुंचाया पीने का पानी,सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी चिंता नहीं हैं ।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार मिश्र:

औरंगाबाद ( बिहार ) 04 जून 2022:- गर्मी की तपिश ने नीतीश कुमार के सुशासन ब्यवस्था तथा शुद्ध पेय जल मुहैया काराने के नाम पर नल जल योजना मे मची लूट का पोल खोलकर रख दिया है। बिहार के औरंगाबाद जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं पठारी क्षेत्र तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र की बात ही छोड़ीए, जिला मुख्यालय में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और मध्यम वर्गीय परिवार के अलावे खासकर गरीब परिवार पीने के पानी के लिए तड़प रहे हैं और भर पेट स्वच्छ व ठंठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। यूं कहा जाय की शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के नाम पर बिहार -सरकार के नल -जल योजना औरंगाबाद जिले के फ्लॉप है और जनप्रतिनिधियों को बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में अब रूची नहीं बच्चा हुआ है तो इसमें किसी प्रकार की कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

कांग्रेसी नेता सल्लू खान ने प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं हैं। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में रहने वाले खासकर कमजोर लोग तथा जिनके घरों में बाहर से पानी लाने वाले नहीं है वैसे लोग परेशान है फिर भी उत्पन्न पेय जल संकट का समाधान की चिंता लोगों में नहीं हैं। उत्पन्न पेय जल संकट का समाधान मैं लोगो के घरों तक पीने योग्य आर ओ के पानी को पहुँचा कर रहा हूँ और प्रयास जारी भी रहेगा! गरीबों की सेवा करने से मुझें शांति मिलती है ! इसीलिए मैं इस भीषण गर्मी के समय जिला में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कड़ाके की धूप में भी समस्या से त्रस्त वार्डों में निःशुल्क पिकअप से आर0 ओ0 का ठंडा पेयजल घर - घर सप्लाई का कार्य कर रहा हूं! ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके। 

कांग्रेस नेता सल्लू खान ने कहा कि पिछले कई दिनों से चौक - चौराहे पर पानी का वितरण किया जा रहा है। कई दिनों से यहां के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस समय गर्मी में जिला का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हुआ है। जून महीना शुरू होते ही बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। लोगों को शहर में पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है। शहर में पानी के लिए आम जनता बेचैन हैं। गरीब परिवारों को पीने का पानी भी दुश्वार हो गया है। पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रहा है। शुक्रवार को 45 डिग्री सेल्सियस एक बार फिर गर्मी होने की वजह से लोगों को जीना दुर्लभ हो गया है। शहर में अधिकतर चापाकल खराब पड़े हुए हैं। कागज पर तो सरकारी विभाग द्वारा उसे ठीक कर दिया गया है! मगर धरातल पर सही तरीके से जांच किया जाएगा, तो चापाकल से एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है। यहां के स्थानीय सांसद, विधायक, विधान - परिषद, नगर - परिषद विभाग, पी0एच0ई0डी0 विभाग का कोई मतलब ही नहीं रह गया है, कि गरीब लोग कहां से पानी पियेगे या नहीं।

 सल्लू खान ने कहा है कि जिन लोगों को पानी का संकट हो रहा है! उस घर तक हम लोग पानी पीने के साथ - साथ खाना बनाने का भी पानी पहुंचा रहे हैं। नगर - परिषद ने हाथ खड़े कर दिया हैं कि हमारे यहां पानी का टैंकर खराब पड़ा हुआ है! वहीं दूसरी ओर पी0एच0ई0डी0 विभाग के अधिकारियों द्वारा भी यह कहा गया है कि ठेकेदार द्वारा ले जाया गया है। मगर अब हम लोगों द्वारा इधर पानी पहुंचाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है! 

शहरवासियों का भी कहना है कि हमलोग पानी के लिए सभी जगह गुहार लगाते रहे हैं! मगर किसी ने टैंकर से पानी वितरण कराना मुनासिब नहीं समझा! वहीं कांग्रेस नेता सल्लू खान का कहना है कि हमलोग धूप या गर्मी बर्दाश्त कर लेंगे! मगर गरीब परिवारों को इस बेतहाशा गर्मी में बिना पानी के कंठ सूखा नहीं रहने देगें । 

सल्लू खान ने कहा जरूरतमंदों को गांव में भी पानी पिकअप से भेजवाकर पानी की मदद करेंगे। लोगों की समस्या समाधान करने हेतु हम लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है! यहां के स्थानीय सांसद व विधायक के लापरवाही से ही जिला में पानी की समस्या बनी हुई है। नगर - परिषद और पी0एच0ई0डी0 विभाग द्वारा हैंड पंप मरम्मत के नाम पर पैसा का बंदर - बांट कर दिया गया है! जो सिर्फ कागज पर ही काम हुआ है। धरातल पर तो कुछ नजर ही नहीं आ रहा है। यहां के सांसद व विधायक को चुनाव के समय गरीब याद आते हैं। चुनाव के बाद गरीबों को देखने के लिए भी लम्बा समय का इंतजार करना पड़ता है। इस मौके पर प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, फिरदोस उर्फ बब्लू खान, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जुल्फिकार, मोहम्मद रईस सहित अन्य लोग भी टीम में मौजूद रहे।