लाइटों से जगमग हुआ 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर
अब कई किलोमीटर से भी नजर आएगा गीता ज्ञान मंदिर
ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्मित 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर लाइटों से जगमग हो गया। इस प्रकाश उत्सव का शुभारंभ कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा किया गया। अखिल पिलानी व टेस्ट के सदस्यों ने बटन दबाकर इस लाइट उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल व अन्य ट्रस्टी भी मौजूद रहे।
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर बनाया जाना बड़ी बात है। आज इस पर लाइट सिस्टम लगाया गया है। लाइट सिस्टम के लगाए जाने दूरदराज क्षेत्र से रात्रि को भी यह मंदिर नजर आएगा। इससे कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की इस मंदिर को भव्य बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंदिर की सभी 18 मंजिलों पर लाइट सिस्टम लगाया गया है ताकि दूरदराज क्षेत्र से भी इस मंदिर को देखा जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से भी इस मंदिर के दर्शन हो सकेंगे। बहुत जल्द गीता ज्ञान मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सुभाष बिंदल, नरेंद्र बिंदल, हिमांशु अग्रवाल, गिरीश मित्तल, विमलेश गोयल, जय भगवान सिंगला, पवन गोयल, रीता गोयल, सीपी गुप्ता, मित्र सेन गुप्ता, विनय, हिमांशु, विजय, अजय गोयल, बीबी मित्तल, सतीश मित्तल, सतीश बिंदल, प्रेमपाल सहित अन्य ट्रस्टी उपस्थित रहे।