बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने किया प्रदर्शन
विश्वनाथ आनंद :
औरंगाबाद, 31 अगस्त 2022 (मगध बिहार): बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन स्थानीय गांधी मैदान से अपराह्न 01:00 बजे एक लम्बी जुलूस की शक्ल में निकला तथा पुरानी जीटी रोड पर रमेश चौक होकर जिला-समाहरणालय, डीएम एवं एसपी आवास के सामने से गुजरते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित धरना स्थल दानी बिगहा बस स्टैण्ड के पास जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित जोरदार नारेबाजी की.
प्रदर्शन में शामिल लोग - "कॉन्ट्रैक्ट, मानदेय, दैनिक वेतनभोगी, मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करो. एनपीएस खत्म करो और पुरानी पेंशन लागू करो. नियमित कर्मियों को शीघ्र प्रोन्नति दो. MACP का लाभ देना होगा इत्यादि नारे लगा रहे थे. सभा स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार के शिक्षक-कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है और कल 01 सितंबर को भी हमकाला-दिवस (BLACK-DAY) मनाकर राज्य सरकार को एक गंभीर चेतावनी प्रेषित करने वाले हैं. यदि इन दो गंभीर चेतावनियों को राज्य सरकार इनकार करती है तो बिहार के शिक्षक कर्मचारी एक बार फिर से राज्य सरकार के खिलाफ धारावाहिक संघर्ष की बिगुल फूंकेंगे जो अपनी मांगों की पूर्ति तक जारी रहेंगे.
सभा को संबोधित करते हुए मौसमी कर्मचारियों के जुझारू नेता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि अब मौसमी कर्मचारी बहुत दिनों तक शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा महासंघ के साथ मिलकर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए जुझारू संघर्ष करेंगे. सभा की अध्यक्षता करते हुए महासंघ(गोप गुट) के जिला अध्यक्ष रामईशरेश सिंह ने कहा कि कल पूरे राज्य के शिक्षक और कर्मचारी अपने विद्यालयों एवं कार्यालयों में काला-दिवस मनाएंगे तथा अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. इसके साथ ही कल टिफिन-टाइम में अपराह्न 01:00 बजे अपने अपने विद्यालय एवं कार्यालय के गेट पर खड़े होकर अपनी मांगों से संबंधित नारेबाजी करेंगे.
इस नारेबाजी का वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी कर के सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे.सभा की अध्यक्षता महासंघ(गोप गुट) के जिला अध्यक्ष रामईशरेश सिंह तथा संचालन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)'मूल' के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया.
इनके अलावा इस प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ(गोप गुट) के राज्य उपाध्यक्ष- नागेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष- अवधेश कुमार, जिला संरक्षक-सुरेन्द्र सिंह, संघर्ष-अध्यक्ष: गोपाल प्रसाद गुप्ता, दाऊदनगर अनुमंडल के अध्यक्ष- सुरेन्द्र प्र सिंह, समशेर आलम, जनसेवक संघ के नेता- जनेश्वर चौधरी, ज्ञान प्रकाश बेक, बटेश्वर राम, शिवपूजन राम, मौसमी कर्मचारी संघ के जिला सचिव - अर्जुन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष- देवगीर यादव, जिला कोषाध्यक्ष- देवपूजन प्रसाद, छठन राम, रविन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, जयराम सिंह, बृहस्पति यादव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिला अध्यक्ष डॉ मधेश्वर प्र सिंह, जिला सचिव- उदय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रमंडलीय सचिव प्रदीप कुमार, राज्य सचिव- नवल किशोर, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)'मूल' के जिला सचिव- अवधेश कुमार, सम्मानित अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, इत्यादि नेतागण कर रहे थे.
सभा समाप्ति के पश्चात मौके पर विधि व्यवस्था के लिए वरीय पदाधिकारी के बतौर प्रतिनियुक्त औरंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन शर्मा को अपनी राज्य स्तरीय मांगों के अलावा जिला स्तरीय दस सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.