समाज उपयोगी योग्य शक्ति बैनर के अंतर्गत जिला सुयश सम्मेलन, मोतीनगर, दिल्ली
आज सनातन धर्म मंदिर मोतीनगर में "जिला सुयश सम्मेलन" का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे "सुयश" यानि "समाज उपयोगी योग्य शक्ति" बैनर के अंतर्गत समाज मे विभिन्न प्रकार के सेवा, जनकल्याण, पर्यावरण,जनजागरण एवं धार्मिक गतिविधियों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में लगे समाजसेवियों का एकत्रीकरण रहा.
कार्यक्रम 3 सत्रों में रहा... प्रथम सत्र में मोतीनगर के माननीय जिला संघचालक श्री जयप्रकाश जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाज मे हो रहे सुखद परिवर्तनों में समाजिक संस्थाओं के योगदान व संभावित भूमिका से अवगत करवाया.
द्वितीय सत्र में RWA, धार्मिक संस्थाये, योग शिक्षक व अन्य सामाजिक संस्थाये अलग-अलग गटो में बैठे व सभी को अपनी संस्थाओं के कार्यो व उद्देश्यों के विषय मे संक्षेप में बताया. तृतीय व अंतिम सत्र में कुछ बन्धुओ एवं बहनों ने मंच पर आकर, विभिन्न सेवाकार्यो में अपने प्रेरणादायी अनुभव सबसे सांझा किये.
अंत मे विभाग व्यवसायी प्रमुख श्री नवीन जी ने अपने उद्बोधन से 96 की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति व बन्धुओ से अपने सामाजिक कार्यो एवं सेवाकार्यो में "पंच परिवर्तन" यानि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्यों का भी सम्मिश्रण करने का अनुरोध किया.
कार्यक्रम में प्रचार विभाग द्वारा कन्यापूजन में भेंट देने हेतु पुस्तको का स्टाल लगाया गया था. कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था थी.