लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व जिला प्रवक्ता ने पार्टी जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व जिला प्रवक्ता ने पार्टी जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने पार्टी जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए संवाददाता के व्हाट्सएप पर भेजा लिखित पत्र

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर कहा है कि औरंगाबाद का जिलाध्यक्ष, अनूप ठाकुर एक आदमी का है. जो पॉकेट का हो गया हैं. कभी यहां, तो कभी वहां, ही इनका काम रह गया है. जहां पैसा मिलता है. वहां चले जाते हैं. मैं और भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोजपा का बहुत पोल खोलूंगा. लोजपा में मैं नहीं गया था. जिलाध्यक्ष के बार बार कहने पर ही प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी बना था. जिलाध्यक्ष ने हमको कई बार कहा कि प्रमोद बाबू को लोजपा में मिला दीजिए, क्योंकि हमारा विरोध मनोज सिंह करता है. इसलिए उसको ठंडा करने के लिए प्रमोद बाबू को पार्टी में आना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं. 

आगे यह भी कहा है कि जिलाध्यक्ष बिना पेंदी का लोटा है. समय आने पर मैं बहुत पोल खोलूंगा. अंत में पार्टी के पूर्व प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से ही संवाददाता के पास लिखकर भेजा है कि यहां का प्रभारी राकेश कुमार सिंह भी भूमिहार विरोधी हैं. लेकिन ज्ञात हो कि वही दूसरी ओर जब रफीगंज स्थित एक निजी होटल के हाल में शनिवार दिनांक 03 सितंबर 2022 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से समस्त पार्टी पदाधिकारियों एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के नाम पर मीटिंग चल रही थी. 

तब उसी कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने भी पार्टी के पूर्व औरंगाबाद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, के संबंध में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में जिला प्रभारी ने सुधीर शर्मा को पद मुक्त कर दिया गया है. 

पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा को पत्र रिमाइंडर भी किया गया था. इसलिए अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नवनियुक्त प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, रोहित कुमार हो गए हैं.