जामिया हमदर्द केंपस में भव्य Job Fair का सफल आयोजन हुआ

जामिया हमदर्द केंपस में 18 साल से अधिक के युवाओं के लिए Business and Employment Bureau (BEB) ने Jamia Hamdard और Association for Muslim Professionals (AMP) के साथ मिलकर JAMIA HAMDARD CONVENTION CENTER में एक FREE MEGA JOB FAIR का आयोजन किया गया.

जामिया हमदर्द केंपस में भव्य Job Fair का सफल आयोजन हुआ
Job fair organisers and vip guests

Corporates और बेरोजगार युवाओं के लिए वन स्टॉप सलेक्शन है वह भी बिल्कुल फ्री

New Delhi, Saturday 25, 2023: आज जामिया हमदर्द केंपस में 18 साल से अधिक के युवाओं के लिए Business and Employment Bureau (BEB) ने Jamia Hamdard और Association for Muslim Professionals (AMP) के साथ मिलकर JAMIA HAMDARD CONVENTION CENTER में एक FREE MEGA JOB FAIR का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के उद्घाटन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री श्री इमरान हुसैन साहब, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर डॉक्टर अफसर आलम साहब, दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमेन श्री ज़ाकिर खान साहब, AMP के National Head श्री फारुख ए. सिद्दीकी साहब, BEB के Executive Secretary मुफ्ती शौकत साहब, ख़्वाजा साहब और नैंसी बार्लियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

मुफ्ती शौकत साहब ने हमे बताया कि हमारा मकसद जनाब हकीम अब्दुल हामिद साहब के इस मुबारक काम को आगे बढ़ाना है. उन्होंने इस मुबारक काम के लिए सोसाइटी बनाई और यह काम शुरू किया. 1972 से यह काम चल रहा है. मुफ्ती शौकत साहब ने हमें बताया कि हमारा मकसद देश के युवाओं को रोजगार के लिए दर दर की ठोकर खाने से बचाना है. युवाओं को एक जगह अपनी मनपसंद कंपनी और काम मिल जाए और कंपनियों को अपना मनपसंद कर्मचारी मिल जाए इससे बढ़िया और क्या हो सकता है. जनाब हकीम अब्दुल हामिद साहब के इस मुबारक काम की प्रशंसा तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने भी की थी.

मुफ्ती शौकत साहब ने हमें आगे बताया कि हम यहां जॉब फेयर के अलावा लगभग 18 जॉब वांटेड कोर्सेज भी करवाने जा रहे है. इसका MOU जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर डॉक्टर अफसर आलम साहब से करवा लिया है. हम NIIT की फ्री कोचिंग दे जा रहे हैं. वह 40 दिनों का कोर्स होगा. 10+2 के छात्रों की लिए के certificate forensic sciences का 3 महीने का कोर्स भी हम कराने जा रहे हैं और इस forensic course को करने के बाद युवाओं को पुलिस के साथ मिलकर मुजरिम की पहचान के लिए नौकरी पर लगाने में भी मदद की जाएगी. 

10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए जामिया हमदर्द में पांचवी बार यहां जॉब फेयर लगाया गया है. केरल सरकार के राज्यपाल की नजर जब हमारे संस्थान की लड़कियों की कारीगरी पर नज़र पड़ी तो राज्यपाल ने हमारे काम की सराहना करते हुए कहा कि मुफ्ती साहब आपने इन लड़कियों को काम से जोड़कर बहुत अच्छा काम किया है. गरीब बच्चों दूर जॉब पाने के लिए नहीं जा पाते, और कई बच्चे तो डिप्रेशन और हीन भावना के शिकार हो जाते हैं. जब मुफ्ती शौकत साहब से पूछा गया कि इस आयोजन से आपको क्या उम्मीद थी. उन्होंने बताया कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है और इसके लिए हम अपने सहयोगियों को भी बधाई देते हैं और आपको बता दूं कि यहां 100 से ज्यादा कंपनियों ने यहां पर रोज़गार के लिए अपने काउंटर खोले हैं और recruitment कर रहे हैं. लगभग 10000 job seekers अपनी योग्यता के अनुसार जॉब तलास रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक सेंटर है उसी तरह हम पूरी देश में मोहल्ला जॉब सेंटर खोलना चाहते हैं. जब नियत साफ हो तब आप बेरोजगारी पर ज़रूर विजय पा सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि जब कोविड का बुरा वक्त चल रहा था और लोग राशन के लिए परेशान थे तो हमारी संस्थाओं ने बहुत चेरिटी का काम किया था और जो हम आज कर रहे हैं वह भी एक दूसरी तरह की चैरिटी ही है.

जब हमारे संवाददाता ने जनाब फारुक ए. सिद्दीकी साहब से बात की तो उन्होंने बताया कि AMP पिछले 15 सालों से यह काम कर रहा है. देश में जगह-जगह जॉब ड्राइव और जॉब फेयर कराकर बेरोजगारों को नौकरी पाने में मदद कर रहा है. अभी तक हम इन 15 सालों में 74 जॉब फेयर कर चुके हैं. यहां पर 100 से ज्यादा कंपनियां आई हैं और हजारों की तादात में बच्चे जॉब के लिए आए हुए हैं. हम बच्चों की प्रोफाइल और बायोडाटा मैच करके कंपनी की रिक्वायरमेंट के हिसाब से जॉब के लिए इंटरव्यू एक ही platform पर 100 से अधिक कंपनियों में करवा रहे हैं. यह सभी लोगों का सयुक्त प्रयास है. यह बेरोजगार युवाओं और कंपनियों दोनों के लिए सुनहरा अवसर है. वन स्टॉप सलेक्शन है वह भी बिल्कुल फ्री.

आखिर में हमने अनवर खुर्शीद साहब, नई जिंदगी ट्रस्ट के संस्थापक से जानकारी ली तो उन्होंने हमको बताया AMP के National Head श्री फारुख ए. सिद्दीकी साहब, BEB के Executive Secretary मुफ्ती शौकत साहब की अथक मेहनत से यह भव्य मेला सफल हो पाया है. मुझे याद है जब हम इससे पहले जॉब फेयर में बच्चों को कंट्रोल नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार सब सुनियोजित तरीके से चल रहा है यह बहुत खुशी की बात है.

अंत में हम यह कह सकते है.यह आयोजन बहुत सराहनीय है और हमारी इस जॉब फेयर के आयोजकों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां. आशा करते हैं की आगे भी इस तरह के आयोजन से हमारे युवाओं के भविष्य को संवारने और रोज़गार के अच्छे कार्यक्रम होते रहेंगे. तथास्तु. Ameen. धन्यवाद.

-Report : Moin Ahmed Khan & Mohammad Amjad