ह्युमन प्राइड कर रही है सराहनीय कार्य   

घाघरा प्रखंड झारखंड निवासी श्रीमती निरु भगत, ह्युमन प्राइड चैरिटेबल ट्रस्ट की झारखंड प्रदेश की अध्यक्षा है । इन्होने झारखंड निवासी सुप्रीति कच्छप जो कि एक धाविका है

ह्युमन प्राइड कर रही है सराहनीय कार्य   

नई दिल्ली: घाघरा प्रखंड झारखंड निवासी श्रीमती निरु भगत, ह्युमन प्राइड चैरिटेबल ट्रस्ट की झारखंड प्रदेश की अध्यक्षा है । इन्होने झारखंड निवासी सुप्रीति कच्छप जो कि एक धाविका है और उनका चयन कोलंबिया में आयोजित एथलेटिक्स खेलों में हुआ है जिसमें वो भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी लेकिन उसके लिए सुप्रीति कच्छप को कम्प्लीट कीट की आवश्यकता थी जिसमें एक रनिंग शोज का जोड़ा एक ट्रैक सूट एक कीट बेग एक जीपीएस स्मार्ट वाच एक रनिंग ट्रैक पैंट व टी -शर्ट यह सभी समान प्रीमियर ब्रांड अंडर आर्मर बेस्ट वर्ल्ड क्लास कंपनी का समान यूरोप से आयात कराया गया है ।

सुप्रीति कच्छप को दिया गया ताकि व बेहतर तरीके से प्रतियोगिता की तैयारी कर सके व अपने गांव, राज्य व देश का नाम रोशन कर सके इस सामाजिक कार्य के लिए निरु भगत के पति श्री रवीन्द्र भगत जो कि सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर रायपुर छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं उन्होंने भी आर्थिक व सामाजिक रूप से इसमें सहयोग किया और अपने सुपुत्र अभिषेक भगत और दिल्ली के सीआरपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट आर के जंजीर ने व्यक्तिगत रूप से सुप्रीति कच्छप को नारायणा मे स्थित एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में मिलकर स्पोर्ट्स कीट भेंट की (जिसकी क़ीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग एक लाख पचास हजार रुपए है ) और बधाई व शुभकामनाएं दी और उसके साथ सुप्रीति कच्छप के कोच से मिलकर उनको भी एक ट्रैक सूट भेंट कर आने वाली प्रतियोगिता के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर ह्युमन प्राइड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ राकेश गोयल तिगड़ानिया जी ने भी सुप्रीति कच्छप उनके परिवार, व उनके कोच को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लोगों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि इस तरह की बहन - बेटियों की सहायता के लिए लोग आगे आए और अर्थिक व सामाजिक रूप से मदद करे जिससे कि सुप्रीति कच्छप जैसी लड़किया आगे बढे मेडल जीते देश का नाम रोशन करे और लोग ल़डकियों को अभिशाप न समझे लड़किया अभिशाप नहीं वरदान है जग जननी है और यह भी कहा कि हमारी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहीं हैं और भविष्य में भी करती रहेगी और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सुप्रीति कच्छप कोलंबिया में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत कर ही देश वापस आए |