गाजा पर इजराइल ने किए कई हवाई हमले जिसमें 10 की मौत हो गई

गाजा पर इजराइल ने किए कई हवाई हमले जिसमें 10 की मौत हो गई

इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए जिससे हमास के एक वरिष्ठ कमांडर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. फलस्तीन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इजराइल ने कहा है कि कब्जे वाले पश्चिमी तट में इस सप्ताह की शुरुआत में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच उसने शुक्रवार को गाजाबी पर हमला किया.

इजराइल ने देश में भी 'विशेष स्थिति' की घोषणा की है जहां सीमा से 80 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों की अन्य गतिविधियां रोक दी गई हैं. इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था और सीमा पर अतिरिक्त जवानों को भेजा था. सोमवार (1 अगस्त) को कब्जे वाले पश्चिमी तट में हमास के एक वरिष्ठ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हमले की आशंका को देखते हुए इजराइल ने ऐसा किया था.

इजराइल और फलस्तीन (Palestine) के हमास के बीच 15 वर्षों में चार युद्ध और कई छोटी झड़पें हुई हैं. हालिया समय में सबसे भीषण लड़ाई मई 2021 में हुई थी और इस साल की शुरुआत में भी इसकी आशंका बढ़ गई थी.

हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा, ''गाजा के खिलाफ भड़कावे की कार्रवाई शुरू करने वाले इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी.'' हमास के नेता जाइल अल नाखला ने ईरान (Iran) से अल मायदीन टीवी नेटवर्क के माध्यम से कहा, ''हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं और फलस्तीनी प्रतिरोध को इस आक्रामकता के खिलाफ एकजुट खड़ा होना होगा.''

इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने शुक्रवार को गाजा के पास बस्तियों का दौरा करते हुए कहा कि अधिकारी ''ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं जो इस क्षेत्र से खतरे को दूर कर देंगी.'' उन्होंने कहा, ''हम इजराइल के दक्षिण में नियमित जीवन को बहाल करने के लिए आंतरिक लचीलेपन और बाहरी ताकत के साथ काम करेंगे.'' गैंट्ज ने कहा, ''हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन जरूरी हुआ तो हम अपने नागरिकों की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे.''

इजराइली हमलों के बाद गाजा से मध्य और दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे गये जिन्हें मार गिराया गया है. इजराइल के 'कान टीवी' ने यह खबर दी. खबर के अनुसार शुक्रवार को गाजा में इजराइल द्वारा हवाई हमले शुरू करने के बाद रॉकेट दागा गया.

इससे पहले, इजराइल के कुछ लोगों ने हमास के कब्जे वाले एक बंदी और दो इजरायली सैनिकों के शव की वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हैदर गोल्डिन के परिवार ने किया था. गोल्डिन और ओरोन शॉल 2014 के गाजा युद्ध में मारे गए थे.

Source: abp news

(Except heading this story is not edited by ismatimes staff)