लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो पहुंचे गया जिला अंतर्गत बथानी प्रखंड के धर्म बिगहा गांव
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने पहुंचकर भारत - सरकार के कई विभागों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके व पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा अनावरण, स्वर्गीय रामविलास पासवान इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल तथा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया.
अजय कुमार पाण्डेय:
गया: (बिहार) गया जिला अंतर्गत नीमचक बथानी प्रखंड के धर्म बिगहा गांव में रविवार दिनांक - 23 जुलाई 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने पहुंचकर भारत - सरकार के कई विभागों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके व पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा अनावरण, स्वर्गीय रामविलास पासवान इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल तथा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया. जहां लोगों में काफी उत्सुकता भी दिखी, और आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र, मोमेंटो, चांदी का मुकुट देकर भी सम्मानित किया.
साथ ही कार्यक्रम में चिराग पासवान जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए गए. आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी सुप्रीमो सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने जदयू मुखिया व बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि मेरा राजनीति का हत्या करना चाहते हैं, क्योंकि मैं हक, हकीकत की बात करता हूं. मैं अपने प्रदेश की तरक्की की बात करता हूं. इसीलिए इन्होंने मेरी पार्टी को तोड़ा था, ताकि चिराग पासवान की राजनीति बिल्कुल ही समाप्त हो जाए.
इसके अलावे बड़ी बड़ी पाटिया भी चाही, की चिराग पासवान की राजनीति बिल्कुल ही समाप्त कर दी जाए. लेकिन मेरी पार्टी समाप्त होने के बजाय जनता के अपार समर्थन से निरंतर आगे बढ़ते रही. इसके बाद लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आजादी के 75 वर्ष से भी अधिक समय बीत गये.
इसके बावजूद भी आज तक हमारा प्रदेश पिछड़ा राज्य ही कहलाता है. जबकि पूरे देश में आजादी एक साथ ही मिली थी. हमारे प्रदेश में आज भी मूलभूत सुविधा का अभाव है. अन्य प्रदेशों में जाइए तो लोग मल्टीप्लेक्स की बात करते हैं. लेकिन हमारे प्रदेश के लोग सोचते हैं कि मेरे आंगन में एक चापाकल कैसे लगे. और हमारे दरवाजे पर नाली - गली कैसे बने. पार्टी सुप्रीमो ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग अन्य प्रदेशों में जाकर नौकरी करते हैं. लेकिन बिहार उद्योग लगाने की व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है. बिहार में आई0टी0 सेक्टर क्यों नहीं खुलती है. यहां की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की हालत दयनीय क्यों है. शिक्षा का स्तर निरंतर क्यों देते जा रहा है. ऐसे कई आम सवाल है. जिसके लिए प्रदेशवासियों को अवश्य सोचना होगा.
ध्यातव्य हो कि इसी कार्यक्रम में उपस्थित गया जिला के सह प्रभारी एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने भी प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन से अब बिहार की जनता उब चुकी है. जदयू मुखिया व बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने भी पूरे प्रदेश वासियों को सिर्फ ठगने का ही काम किया है. बिहार में अपराध व अफसरशाही भी चरम सीमा पर है. बिहार विकास से आज भी कोसों दूर है. जो प्रदेश की जनता भी जान रही है.
ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी, बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, हुलास पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव सह अतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, अरविंद सिंह, प्रधान महासचिव, संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, अशरफ अंसारी, औरंगाबाद जिला प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह, वरीय नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह, भूमि दाता श्रीमती आशा देवी यादव, पति - रिची यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह तथा मंच संचालन गया जिला के सह प्रभारी व प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने की.