भाजपा के मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए काफी लोग
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) भाजपा कार्यालय, औरंगाबाद में भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यनाद राय शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राजद, काँग्रेस, जदयू,वी0आई0पी0.भाकपा, माले सहित विभिन्न दलों के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इन सभी लोगो को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानंद राय तथा औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री सह विधायक, संजीव चौरसिया,विधान पार्षद ने मिलकर सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर व माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ है.
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी अतिपिछड़ा का बेटा है. देश के सभी भ्रष्टाचारी दल मिलकर देश के गरीबो की तरक्की और उनके हित की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को रोकने की असफल चेष्टा कर रहे हैं. वर्तमान सरकार ने गरीबो के उत्थान हेतु मुद्रा लोन की व्यवस्था की. कोरोना काल मे देश के गरीबों की भोजन की चिंता करते हुए आज तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था की. सड़क, बिजली, पानी, आवास, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा को गरीब के झोपड़ी तक पहुंचाने में सफल रहे. यही कारण है की देश के विपक्षी पार्टियों में बेचैनी बढ़ गई. विपक्षी दल पहले एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे.
आज स्वार्थवश गलबहियां लगा रहे हैं. राजद हो या कॉंग्रेस, सभी दल के प्रमुख नेता या तो बेल पर है, या जेल में है. बिहार की सत्तारूढ़ दल जदयू 1,700 करोड़ रुपया का पुल बह गया, और अब तक सरकार एक एफ0आई0आर0 भी नही कर सकी.सरकार के शिक्षा मंत्री का कारनामा नित्य दिन जगजाहिर है. विधि मंत्री और कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में त्याग पत्र देना पड़ा.
दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार प्रत्येक दिन देश का गौरव बढ़ाते है. धारा - 370, 35ए0 को एक झटके में समाप्त करके एक देश, एक विधान, एक निशान को स्थापित किया. पूरी दुनिया मे देश का सम्मान बढ़ाया. राम मंदिर का निर्माण हो, या वाराणसी के काशी कॉरिडोर का, माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर, केदारनाथ का जीर्णोद्धार कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान किया. वहीं औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी सभी लोगो को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया, तथा संबोधित करते कहा कि आप सभी को शामिल होने पर पार्टी मजबूत होगी.
आज के इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के नेता पूर्व प्रदेश मंत्री,यू0पी0.शर्मा, प्रदेश मंत्री, अजय यादव, भाजपा महामंत्री, मुकेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, जुलेखा खातुन, विशाल वैभव टैगोर, कोषाध्यक्ष, आलोक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री, रंजीत कुशवाहा, पिछड़ा प्रकोष्ठ संयोजक, बिनोद चन्द्रवंशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, अनिता सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अनिल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल शरण सिंह सहित सभी लोग उपस्थित रहे.
आज के इस मिलन समारोह में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, विनोद शर्मा, सुनैंन शर्मा, जवाहर शर्मा, उदय शर्मा, राजकुमार शर्मा, धीरेन्द्र यादव, लोहड़ी यादव, संतोष यादव, सौरभ कुमार,अमन राज, डोमन शर्मा, श्यामनंदन विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा, डॉक्टर. योगेंद्र कुमार शर्मा, वीरेंद्र मिस्त्री, डॉक्टर अरविंद कुमार केशरी, अनामिका कुमारी, अनु देवी, गायत्री देवी, संजय कुमार, मास्टर आरिफ, मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद मुमताज अंसारी, एनामुल हक अंसारी, वाकिफ रजा अंसारी, दानिश अंसारी, जव्वार अंसारी, अनवर बरकात अंसारी, मास्टर मुफिज, वार्ड सदस्य, दीपक भुईयां, संजय भुईयां, परन भुईयां, युगेश भुइँया, माले कार्यकर्ता, रवि ठाकुर, दिलीप जायसवाल, गोलू ठाकुर, शेख एजाज, नौशाद असलम, काँग्रेस कार्यकर्ता, लोकनाथ प्रसाद, जदयू अशोक प्रसाद, सिकंदर चौधरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.