रफीगंज में उप मुख्य पार्षद पद हेतु रेखा देवी ने किया नामांकन दाखिल
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :
औरंगाबाद: (बिहार) नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 के लिए नगर पंचायत, रफीगंज में नामांकन तिथि के अंतिम दिन सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को उप मुख्य पार्षद पद के लिए रेखा देवी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय रफीगंज स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर अपनी नामांकन दाखिल की.
इसके बाद प्रत्याशी के प्रतिनिधि, पप्पू कुमार गुप्ता ने संवाददाता के साथ हुई बातचीत के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2002 में जब प्रथम बार रफीगंज में नगर पंचायत बना था. तब उस वक्त मेरी मां सुमित्रा देवी ने चुनाव लड़ी थी. लेकिन उस वक्त मेरी मां सफल नहीं हुई थी. मगर दूसरे स्थान पर जरूर रही.
2002 के नगर पालिका चुनाव में नगर पंचायत, रफीगंज के अंदर वार्ड नंबर 01 तथा वार्ड नंबर 02 दोनों वार्ड एक ही में था. इसके बाद सन् 2007 में भी वार्ड नंबर 01 से मेरे पिताजी मैनेजर प्रसाद चुनाव लड़े, जिसमें मात्र 24 वोट से ही चुनाव हारे थे. इसके बाद मेरे पिताजी मैनेजर प्रसाद ने सन् 2012 में भी वार्ड नंबर 01 से ही वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़कर जीत हासिल किए थे. उसी वक्त मेरे पिताजी मैनेजर प्रसाद ने उप चेयरमैन, रविंद्र प्रसाद को 93 मतों से चुनाव हराया था.
इसके बाद सन 2017 में भी वार्ड नंबर 07 से हम स्वयं वार्ड पार्षद पद के लिए ही चुनाव लड़े. लेकिन हम 2017 के नगर पंचायत चुनाव में चुनाव हार गए थे. उस वक्त नगर पंचायत के चुनाव में मेरा सिंबल ताला चाबी मिला था.
तब बातचीत के क्रम में ही जब संवाददाता ने उप मुख्य पार्षद के लिए प्रत्याशी बनी रेखा देवी के प्रतिनिधि, पप्पू कुमार गुप्ता से सवाल पूछा कि यदि आपका प्रत्याशी इस बार नगर पंचायत, रफीगंज से उप मुख्य पार्षद का चुनाव जीत जाती है. तब नगर पंचायत, रफीगंज वासियों के लिए आपका मुख्य प्राथमिकता क्या होगा? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो हमारा प्राथमिकता होगा कि नारी सशक्तिकरण को एक करना, नगर पंचायत, रफीगंज के अंदर टैक्स में हुई वृद्धि पर संशोधन करना, नगर पंचायत, रफीगंज में सौंदर्यीकरण करना एवं रफीगंज में पार्क बनाने के लिए भी मैं नगर पंचायत वासियों को आश्वासन देता हूं.
अंत में उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी, रेखा देवी के प्रतिनिधि, पप्पू कुमार गुप्ता ने संवाददाता से बातचीत के क्रम में ही कहा कि हम लगातार ईमानदारी पूर्वक प्रत्येक समाज के लिए सामाजिक कार्य करते ही रहे हैं. इसलिए मुझे भी पूर्ण विश्वास है कि इस बार संपन्न होने जा रही आम निर्वाचन चुनाव 2022 में मेरे घर की ही उप मुख्य पार्षद पद के लिए खड़ी मेरा छोटा भाई की पत्नी, रेखा देवी को लोग अपना कीमती मत देकर अवश्य विजयी बनाएंगे. इसी उम्मीद के साथ मैं अपने छोटे भाई की पत्नी को उप मुख्य पार्षद पद के लिए उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में भी उतारा हूं.