हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ नीलकंठ महादेव सेवा समिति का समापन समारोह सह सम्मान समारोह
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित अदरी नदी के तट पर एवं सूर्य मंदिर के बगल में ही बने एक निजी होटल के अंदर रविवार दिनांक - 22 मार्च 2024 को नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद की ओर से एक समापन समारोह सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. जो सफलतापूर्वक संपन्न भी हो गया. जिसमें परंपरा अनुसार सैकड़ो शिव भक्तों अंग वस्त्र / एक-एक गुलाब का फूल एवं भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के साथ में मौजूद माता पार्वती तथा विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे समस्त पत्रकार बंधुओ को भी बारी-बारी से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, और संस्था के लोगों ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं औरंगाबाद के सभी पत्रकार बंधुओ का भी हार्दिक स्वागत /अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने हम लोगों द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण माह में बाबा की नगरी में पहुंचकर शिविर लगाकर कांवरियों की किए जाने वाले सेवा कार्य से संबंधित मुद्दे को हमेशा ही प्रमुखता से प्रकाशित / प्रसारित करते रहे हैं. जिससे हमेशा औरंगाबाद जिला का नाम रोशन हुआ है.
इसके बाद संस्था के लोगों ने मंच से यह भी संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग सभी पत्रकार बंधुओ से भी अनुरोध करना चाहेंगे, कि अगले वर्ष लगने वाले श्रावण माह के मेला में कम से कम आप लोग भी शिविर में चले और हम लोगों द्वारा कांवरियों की की जाने वाली सेवा को भी जरूर देखें. तब हाल में उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने भी संस्था के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगली बार लगने वाली श्रावण माह के मेले में हम लोग भी भगवान भोलेनाथ की नगरी में अवश्य चलेंगे.
ध्यातव्य हो कि यह जो नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह इसलिए किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद की ओर से पूरे श्रावण माह में बाबा की नगरी बैजनाथ धाम (देवघर) के बीच रास्ते में कुमरसार नदी से आगे जोरी पार्क के समीप शिविर लगाकर श्रद्धालु भक्तों (कांवरिया) की श्रद्धा पूर्वक सेवा की गई थी. जो बहुत बड़ा जन कल्याणकारी कार्य है, क्योंकि जन सेवा से बड़ा दूसरा कोई सेवा भी नहीं है. इसलिए प्रत्येक वर्ष नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के श्रद्धालु पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा झारखंड राज्य में पड़ने वाली बाबा भोलेनाथ की नगरी पथ यानी की सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) के बीच रास्ते में शिविर लगाकर पैदल यात्रा करने वाले कांवरिया भक्तों को सच्ची मन से सेवा करना भी कम बात नहीं है.
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ ऐसे लोगों को भी देखा गया, कि स्वयं तो अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण या फिर घरेलू समस्या / पारिवारिक समस्या की वजह से बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. इसके बावजूद भी कमेटी के लोगों को अपने घर पर ही बुलाकर श्रद्धा पूर्वक एवं अपने सामर्थ्य अनुसार दान दे ही देते हैं, और श्रद्धालु भक्त कहते हैं कि बाबा की सेवा में मेरा भी तो आखिर आर्थिक सहयोग होना चाहिए ना. इसलिए मुझसे भी आप लोग चंदा अवश्य ले लिया कीजिए, ताकि मेरा भी जीवन सफल हो सके. सब कुछ बाबा भोलेनाथ का ही दिया हुआ है. यहां कोई भी व्यक्ति ना कुछ लेकर आया है, और ना ही कुछ लेकर जाएगा. इसलिए कम से कम जीवन में ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए, ताकि आप धरती पर रहे या ना रहे. लेकिन आपका नाम अवश्य अमर रहे. फिर नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा भोलेनाथ की नगरी में बांका जिला के अंदर कांवरिया पथ पर 61 डिसमिल जमीन भी खरीद ली गई है. जिस पर एक विशाल एवं भव्य धर्मशाला का निर्माण कार्य भी जल्द हीं शुरु किया जाएगा. वहीं नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के संस्थापक, लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपनी संस्था के माध्यम से श्रावण माह में पैदल चलकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों के निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा तो करते ही हैं. लेकिन हमारा लक्ष्य है कि श्रावण माह के अलावे अन्य महीने में भी सुल्तानगंज से गंगाजल जल उठाकर बाबा बैजनाथ धाम तक पैदल यात्रा करने वाले सभी कांवरियों की भी निशुल्क सेवा की जाए.
इसके बाद संस्था संस्थापक, नीरज गुप्ता उर्फ लफ्फू गुप्ता ने भी कहा कि समिति द्वारा भव्य धर्मशाला बनाने हेतु जिस जमीन की खरीदारी की गई है. उसे और बढ़ाने की तैयारी चल रही है, ताकि हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों को हरेक तरह की सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सके. इसके बाद उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने सर्वप्रथम बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को केवल पानी पिलाने से ही सेवा का शुरूआत किया था. लेकिन आज भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही हम लोग सभी लोगों के सहयोग से हरेक साल श्रावण माह में एक भव्य और विशाल शिविर लगाते हैं. शिविर में भोजन, पानी, दवा के अलावे हरेक तरह की सुविधाएं हजारों कांवरियों को प्रतिदिन निशुल्क रूप से देते हैं. इस मौके पर नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के डॉक्टर प्रदीप गुप्ता, जयराम केसरी, पवन कुमार, मधूप कुमार, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार सहित संस्था के अन्य लोग भी मौजूद रहे.